भाकपा माले नेता पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव 15 अप्रैल को करेंगे खगड़िया लोकसभा से नामांकन

अलौली खगड़िया बिहार
भाकपा माले नेता पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव 15 अप्रैल को करेंगे खगड़िया लोकसभा से नामांकन

जन बल के आधार पर शहीद कामरेड के प्रेरणा से “लड़ेंगे-जीतेंगे” व सदन में सवालों का सिंहनाद करेंगे – किरण देव यादव

खगड़िया। भाकपा माले नेता सह पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 15 अप्रैल को नामांकन कराएंगे व उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि हमें आम आवाम ने टिकट दिया है उनके अपार समर्थन एवं महापुरुषों व शहीद प्रभु नारायण सिंह, कामरेड बीके आजाद, शहीद कामरेड आनंदी सिंह, कामरेड रामभज मालाकार, कामरेड उपेंद्र कुमार, शहीद कॉमरेड जगदीश चंद्र बसु, स्मृतिशेष कामरेड गीता यादव, दिवंगत पुलकेश्वर वर्मा के प्रेरणा से जनबल के आधार पर मजबूती से चुनाव “लड़ेंगे-जीतेंगे”। एवं उनके अधूरे सपनों को साकार करेंगे। तथा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास एवं आम जनता के जन सरोकार के सवालों पर पूर्णतः खड़े उतरेंगे।
श्री यादव ने कहा कि हमने विगत 33 वर्षों से निरंतर संघर्ष किया है। हमने सर्वहारा कमेरा मजदूर किसान, छात्र नौजवान महिलाएं, आशा ममता फेसिलेटर, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रसोइया, संविदा कर्मी, पंच सरपंच, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड संघ, व्यवसायी, शिक्षक आदि यानी हर वर्गों के बुनियादी सवाल, समस्या समाधान को लेकर पंचायत प्रखंड जिला राज्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्वलंत मुद्दे पर सदैव सड़कों पर संघर्ष किया है। आज क्षेत्र के आम मतदाताओं से मजदूरी देने की मांग करते हैं। निश्चित तौर पर हमें सबका स्नेह प्यार आशीर्वाद समर्थन सहयोग मिलेगा।
माले नेता श्री यादव ने कहा कि मैं क्षेत्र व आमजनों का सवाल सदन में सिंहनाद करने का कार्य करूंगा। क्षेत्र में विकासात्मक सृजनात्मक एवं आंदोलनात्मक एक नया आयाम दूंगा। हमने सेवा संघर्ष न्याय को लेकर अनवरत संघर्षरत रहे हमें विश्वास है कि जनता हमारे साथ न्याय करेगी। चुंकी आम जनता व क्षेत्र के विकास के सवाल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके कारण दो-दो बार जेल गये, संघर्ष किए हैं व आजीवन विकासात्मक मुद्दे जन सरोकार को लेकर संघर्ष जारी रहेगा


श्री यादव ने कहा कि सरकार ने पंच सरपंच एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि तथा संविदा कर्मियों को एवं आमजनों को ठगने का काम किया है। बुनियादी सवाल मौलिक अधिकार रोटी कपड़ा मकान शिक्षा स्वास्थ्य दवा रोजगार सड़क पुल बिजली कृषि किसानी , न्यूनतम मजदूरी, बिजली बिल संशोधन, लेबर एक्ट, मक्का दूध केला मछली आधारित फैक्ट्री निर्माण, मेडिकल टेक्निकल कॉलेज स्थापना, धरोहर विरासत बचाने, नदी जल जंगल जमीन जीविका जीवन लोकतंत्र संविधान के सवाल को लेकर जुमलेबाजी व टिकट बिक्री, महंगाई निजीकरण बेरोजगारी भ्रष्टाचार धार्मिक उन्माद के खिलाफ खगड़िया व देश की जनता गोलबंद हो चुकी है। उपर्युक्त मुद्दे पर आम जनों के हक हक अधिकार को लेकर हम प्राथमिकता के तौर पर संघर्षरत थे, हैं, एवं संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *