पुरखों के बलिदान और त्याग से निकला है संविधान, इसकी हिफाजत करेगी कांग्रेस: मोहन प्रकाश
संविधान और बाबा साहब के अपमान पर आंदोलन करेगी कांग्रेस: मोहन प्रकाश
देश के संविधान के निर्माण में हमारे पुरखों का बलिदान शामिल, अमित शाह इस्तीफा दें: मोहन प्रकाश
बाबा साहब के अपमान के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन करेगी कांग्रेस: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
पटना. सोमवार, 23 दिसंबर, 2024
गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सदन के अंदर किए गए अपशब्दों को लेकर बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि अमित शाह का बयान अक्षम्य अपराध है, मैं तो खुद काशी से आता हूं और भगवान का नाम हमलोग रोज सुबह शाम लेते हैं लेकिन अमित शाह ये बताएं कि श्रीराम का राजनीतिकरण करके उन्हें कौन सा स्वर्ग मिल गया है। मोदी सरकार लगातार पंडित नेहरू, बल्लभ भाई पटेल, मौलाना आजाद और हमारे आजादी के लड़ाई के पुरखों का अपमान करके का दुस्साहस लगातार कर रहे हैं। संविधान पर बोलते हुए बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि आजादी की लड़ाई के बलिदान और त्याग से ये अमृत रूपी संविधान निकला है और इसको खत्म करने के लिए भाजपा अपनी एड़ी चोटी लड़ाएं हुए हैं। ये भाजपा की नीति थी न कि केवल गृह मंत्री अमित शाह की भाषा थी वें चाहते ही नहीं है कि ये समानता और जनता को मिले अधिकार को इस देश में स्थापित रखा जाएं इसलिए बार बार बाबा साहब और संविधान के प्रति वें अपशब्द और अपनी खिलाफत का प्रदर्शन सड़क, रैलियों के बाद अब सदन में भी करने लगे हैं।
आजादी के लड़ाई के जितने भी नायक है वो मुल्क के पुरखे हैं और कांग्रेस पार्टी इनके सम्मान के रक्षा के लिए किसी भी हद तक लड़ाई लड़ेगी। भाजपा और मोदी सरकार इस देश में लोकतंत्र को कमजोर करके आम आदमी के हाथों से समानता और एकता अखंडता छीनना चाहते हैं उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी खड़ी रहेगी। गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस अपने पुरखों का नाम बताएं कि आखिर किसने आजादी की लड़ाई लड़ी है और अपना बलिदान दिया है। बार बार हमारे देश के बड़े नेताओं का अपमान करके वें अपने पुरखों का ही नहीं बल्कि देशभक्तों का अपमान कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा कर्नाटक के बेलगांव में बड़ी रैली का आयोजन करके संविधान रक्षा और बाबा साहब के प्रति अपनी प्रतिबद्धता कांग्रेसजन जताएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने संसद में उस दिन की घटनाक्रम को बताते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर की तरह भाजपा के नेता व्यवहार करने लगे और हमारे नेताओं को धक्का मुक्की करने लगे।जबकि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब के प्रति भाजपा के शीर्ष नेताओं के बदजुबानी के खिलाफ लगातार संघर्ष करेंगे। बाबा साहब के प्रति अपमानित शब्दों के इस्तेमाल करने के खिलाफ हमारे संसद के अंदर के आंदोलन को दबाने और बदनाम करने का काम भाजपा के लोगों ने करना चाहा। प्रदेश में हम मजबूती से बाबा साहब के खिलाफ हुए इस साजिश को लेकर लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और कल राज्य में संविधान मार्च करके बाबा साहब के प्रति अपनी निष्ठा और सम्मान का प्रदर्शन करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पुनम पासवान, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा , पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक , वीणा शाही , ब्रजेश पांडेय , निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़ , लाल बाबू लाल, नागेंद्र कुमार विकल , कपिलदेव प्रसाद यादव , ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव , सूरज यादव , सौरभ सिन्हा , ज्ञान रंजन , शिशिर कौंडिल्य , निधि पांडे,उपस्थित थे।