विकसित बिहार 2047 के सर्वे, प्रखंड डेवलपमेंट “मेरा गांव,मेरा खेल मैदान एवं मेरा गांव, मेरा उद्यान निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता,लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, नीलम पत्रवाद,माननीय न्यायालय, मानवाधिकार आयोग पीएचईडी ,स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग,जिला आपूर्ति शाखा, आधार सीडिंग,मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,सीपीग्राम, मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त परिवाद, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, नली गली पक्की कारण, हर खेत तक सिंचाई योजना, बाल विकास सेवाएं की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई, पंचायत सरकार भवन, विद्युत, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट,की विस्तृत समीक्षा किया गया।

जिला पदाधिकारी पूर्णिया, की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई।

सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा विभागवार किया गया।

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।

विकसित बिहार 2047 के सर्वे की प्रगति एवं जिला तथा प्रखंड डेवलपमेंट प्लान की स्थिति की समीक्षा “मेरा गांव,मेरा खेल मैदान एवं मेरा गांव, मेरा उद्यान निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता की अद्यतन प्रगति, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, नीलम पत्रवाद,माननीय न्यायालय, मानवाधिकार आयोग पीएचईडी ,स्वास्थ्य विभाग, उत्पाद विभाग,जिला आपूर्ति शाखा, आधार सीडिंग,मुख्यमंत्री डैशबोर्ड,सीपीग्राम, मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त परिवाद, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, नली गली पक्की कारण, हर खेत तक सिंचाई योजना, बाल विकास सेवाएं की समीक्षा, सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई, पंचायत सरकार भवन, विद्युत, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट,की विस्तृत समीक्षा किया गया।प्रगति संतोषजनक पाया गया ।

समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर का संचालन किया जा रहा है। केवल 22 डाटा ऑपरेटर का तकनीकी प्रॉब्लम से लॉगिन नहीं हो पाया है।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडलवार आरटीपीएस काउंटर के संचालन की समीक्षा की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी बंसी धमदाहा बनमनखी सदर पूर्णिया द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी पंचायत में आम लोगों की सहूलियत एवं सुविधा के लिए आरटीपीएस काउंटर का संचालन सुनिश्चित करें। कर्मियों को पंचायतों में नियमित रूप से भेजें पंचायत में सभी सुविधा उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करें।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पंचायतों में संचालित आरटीपीएस काउंटर की सूची समर्पित करना सुनिश्चित करें। जीरो टॉलरेंस पर काम हो इसे सुनिश्चित करें।
संचालित आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण करें।
प्रखंड सर्वेक्षण की उपलब्धि की समीक्षा के दौरान पाया गया कि श्रीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा भवानीपुर बनमनखी का प्रगति काफी धीमी है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

मेरा गांव मेरा उद्यान निर्माण की प्रगति के बारे में बताया गया कि 81 पंचायत में स्थल को चिन्हित किया जा चुका है। जिसमें 54 स्थलों पर कार्य का प्राक्कलन तैयार किया गया है तथा 44 का तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है और 26 स्थलों पर कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेरा गांव मेरा खेल मैदान तथा मेरा गांव मेरा उद्यान निर्माण हेतु त्वरित गति से समन्वय बनाकर उपयुक्त स्थलों की सूची निर्धारित समय सीमा के अंदर समर्पित करना सुनिश्चित करें।

पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 230 पंचायत में सरकार भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

जिसमें 30 पंचायत सरकार भवन को पूर्ण कर लिया गया है 52 पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन है ।

168 पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु निविदा का प्रकाशन किया जा चुका है।
चतुर्थ चरण में 87 पंचायत सरकार भवन का हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया है।

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण द्वारा बताया गया कि कुछ पंचायत सरकार भवन निर्माण के चिन्हित स्थलों में तकनीकी समस्या आने के कारण काम बाधित है।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया को संयुक्त रूप से स्थल का भौतिक निरीक्षण का कार्य त्वरित गति से करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अंचलाधिकारी डीसीएलआर एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिले में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,विद्युत उप केंद्र, मेरा गांव मेरा खेल मैदान एवं मेरा गांव मेरा उद्यान निर्माण हेतु शेष जगह चिन्हित करते हुए शीघ्र प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।

इस के लिए प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा को निर्देशित किया गया कि उपयुक्त जमीन उपलब्ध कराने में ससमय सहयोग करना सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रबंधक डीआरसीसी पूर्णिया के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसमें अविलंब प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक सुलभ कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो टोला बसावट संपर्क पथ से वंचित है इसका सर्वे कर कार्यपालक अभियंता RWD को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । कोई भी बसावट संपर्क पथ से वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया की पक्की नली गली जहां पूरा नहीं हुआ है उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इसका लगातार मॉनिटरिंग करते रहने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा उस हेतु भूमि उपलब्ध कराने की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को अपने क्षेत्र में प्रस्तावित निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकसित बिहार 2047 सर्वे कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिले में विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किये जा रहे हैं, जिसका अपने स्तर से भी लगातार मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सहायक समाहर्ता श्री रोहित कर्दम,अपर समाहर्ता रवि राकेश,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,
जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री शिवनाथ रजक, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारिगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *