चार लाख (4,00,000.00) नगद राशि के साथ मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा

Advertisements

अंचलाधिकारी श्रीनगर द्वारा बताया गया कि बुधवार को उड़न दस्ता (SFT) दल द्वारा सिंधिया चौक पर गस्ती कार्य के दौरान मोटरसाईकिल पर दो आदमी मो० फिरोज एवं मो० सरताज आलम जिसके पास से चार लाख रू० (4,00,000.00) नगद राशि पकड़ा गया है ।

जबकि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 अन्तर्गत अभी आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन किया गया।

नियम के अनुसार पास में 50,000.00 (पचास हजार) रू० से अधिक राशि लेकर नही जाना था। पूछताछ के दौरान कोई सही जबाब तथा आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया।

उपरोक्त परिपेक्ष्य में उक्त राशि चार लाख रू० (4,00,000.00) को नियमानुसार जिला कोषागार पूर्णिया में जमा करा दिया गया।

जप्ती के दौरान गस्ती में अंचलाधिकारी के साथ पुलिस बल धर्मेन्द्र कुमार (ASI), सिपाही अमर कुमार एवं अनिल कुमार तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

One thought on “चार लाख (4,00,000.00) नगद राशि के साथ मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *