शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं होली का त्योहार : जिलाधिकारी।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई:-
जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था:–
सोशल मीडिया पर रहेगी साईबर सेल की पैनी नजर:-
किसी भी प्रकार की अफवाहों पर नहीं दें ध्यान,शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार:-
समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न।
जिला पदाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैंठक आहूत की गई।
इस बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल प्रखंड स्तरीय शांति समिति के सदस्य वीडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़े रहें।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार द्वारा कहा गया कि इस वर्ष होली का त्योहार 25 एवं 26.03.2024 को मनाये जाने की सूचना है।
दिनांक 25.03.2024 की रात्रि में होलिका दहन किये जाने की सूचना है। आप अवगत है कि वर्तमान समय में पवित्र रमजान माह भी चल रहा है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि आप सभी के सहयोग से जिलान्तर्गत हर पर्व, त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की परम्परा रही है।
आपके सहयोग से सभी पर्व, त्योहार को अच्छे से मनाया गया है। शांतिपूर्ण पर्व, त्योहार सम्पन्न कराने में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
जिला प्रशासन को आप सभी अपेक्षित सहयोग करें। उम्मीद है होली त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता देंगे।
जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि वर्तमान समय में लोक सभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा की जा चुकी है जिसके आलोक में पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 लागू है।
जिलान्तर्गत होली त्योहार के अवसर पर संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है एवं वहाँ पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला मुख्यालय एवं सभी अनुमंडल मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। नियंत्रण कक्ष में रिजर्व दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल रखे गये है।
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है।जिलान्तर्गत सभी अग्निशमन वाहनों को तैयारी की हालत में रखा गया है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि इस त्योहार में धार्मिक उन्माद वाले नारों एवं अश्लील गाना नहीं बजायेंगे।
सरकार द्वारा डी0 जे0 बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है। इसका अनुपालन किया जाना अपेक्षित है। होलिका दहन विवादित स्थलों पर नहीं हो, इसे सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि होली त्योहार के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों, विधि-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि शांति एवं सदभाव के साथ होली का त्योहार सम्पन्न कराना है। समाज में शांति सदभाव कायम रहे, इस हेतु सभी को सार्थक प्रयास करना है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक, शरारती तत्वों को चिन्हित करें, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि जिले में अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर एवं थानास्तर पर अधिकांशतः जगहों पर शांति समिति की बैठक कर ली गयी है।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक अबतक नहीं हुई है,वहाँ अविलंब शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करेंगे।
सार्वजनिक स्थलों,चौक-चौराहों पर रेंडमली ब्रेथ एनालाइजर मशीन से शराब पीने वालों की सघन जाँच करायी जाएगी।
शराब से संबंधित संवेदनशील स्थलों पर छापेमारी करायी जा रही है। होलिका दहन वाले स्थलों पर पैनी नजर है। पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। असमाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है।
विधि-व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा। ट्रिपल राइडिंग पर विशेष नजर रहेगी। अभिभावक भी इस पर विशेष ध्यान दें ।उन्होंने कहा कि आपसी मिन्नत के साथ पर्व को मनाएं।
जिलास्तरीय शांति समिति के बैठक में उपस्थित माननीय सदस्यगण ने होली त्योहार को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने सुझाव के साथ जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में होली का त्यौहार मनाने पर एक स्वर में सहमति प्रकट की गई।
जिलाधिकारी द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ है। जिलेवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे तथा अफवाह फैलाने वाले असामजिक तत्वों के बारे में नजदीकी थाने अथवा जिला प्रशासन को सूचित करेंगे ताकि त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिलेवासियों को होली पर्व एवं रमजान माह की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता ,अपर समाहर्ता,एडीएम लाॅ एण्ड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे और अनुमंडल तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।