पूर्णिया ,रूपौली में भ्रष्टाचार चरम पर DM को आवेदन देना पड़ा महगा आवेदन करता को जान से मारने की धमकी
मनरेगा में मजदूरों के बदले JCB और ट्रैक्टर ट्राली से चल रहा है काम
मामला पूर्णिया जिला अंतर्गत रूपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत का बताया जा रहा है जहां पंचायत के ही वार्ड सदस्या बिजली देवी ने पंचायत के रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाया है जिसमे की कहा गया है कि विजय मोहनपुर पंचायत के वार्ड नं 07 में मनरेगा योजना से पनपिया पोखर में खुदाई एवं भराई का कार्य चल रहा है जिसमे की मजदूरों से काम नहीं कराकर कानून और नियम को ताक पर रखकर JCB और ट्रैक्टर ट्राली से काम किया जा रहा है जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है
जिसको लेकर वार्ड सदस्या बिजली देवी ने लिखित आवेदन जिला पदाधिकारी कार्यालय में दिया है वार्ड सदस्य बिजली देवी ने बताया कि पंचायत से मजदूर दिल्ली पंजाब पलायन करने को मजबूर हैं क्योंकि पंचायत रोजगार सेवक एवं दलालों के मिली भगत से पंचायत में मनरेगा से मजदूरों को काम नहीं मिलता है
विवश होकर मजदूर पलायन को मजबूर होते हैं जिससे कि दिल्ली पंजाब अन्य राज्यों में जाकर अपना भरण पोषण के लिए मजदूरी करते हैं तथा कभी-कभी अपने जान भी गवा बैठते हैं
जिला पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद बौखलाए पंचायत रोजगार सेवक ने दलालों एवं 10 से 12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों से मेरे घर पर जानलेवा हमला करवाया एवं गाली गलौज करते हुए कहा कि जान से मार देंगे नहीं तो चुप रहो
प्रीत वार्ड सदस्या बिजली देवी ने पंचायत रोजगार सेवक एवं दलालों के ऊपर जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने एवं न्याय दिलाने की मांग की है