- बिहार में पहली बार हो रही नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का ज्ञान भवन में हुआ भव्य शुभारंभ
- 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 में बिहार के 250 खिलाड़ी सहित देश के 29 राज्यों से 1000 से ज्यादा खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल
- अर्जुन पुरस्कार विजेता और ग्रैंडमास्टर प्रवीण कुमार थिप्से रहे मुख्य अतिथि
- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 10 फरवरी 2024 तक ज्ञान भवन , पटना में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का आयोजन
- अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबले खेले जाएंगे।
- 40 सदस्यीय निर्णायक मंडल करेगी विजेताओं का चयन
- विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार सहित मेडल और ट्रॉफी दिए जाएंगे
- खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी के साथ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव श्री ए के वर्मा रहे उपस्थित ।
पटना , 6 फरवरी 2024
बिहार में पहली बार होने वाली 12 वीं नेशनल स्कूल चेस चैम्पियनशिप 2024 का आज ज्ञान भवन पटना में मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता और ग्रैंडमास्टर प्रवीण कुमार थिप्से के कर कमलों द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैम्पियनशिप के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर , वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण के साथ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव श्री ए के वर्मा ,ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना तथा सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि के रूप में सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए श्री प्रवीण कुमार थिप्से ने कहा कि पहली बार बिहार में हो रहे चेस के आयोजन को बिहार सरकार ,यहां के कुशल अधिकारियों और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से इतनी अच्छी तरह आयोजित किया गया है यह बहुत खुशी की बात है । बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है और इस तरह के आयोजन से प्रोत्साहित होकर यहां के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में जरूर कामयाब होंगे । यहां कुछ समय पहले ही बिहार स्कूल ऑफ चेस की स्थापना बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में की गई और उसका सकारात्मक परिणाम आज सामने है कि बिहार से 250 से ज्यादा लड़के लड़कियां विभिन्न आयुवर्ग में इस नेशनल प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं । स्कूल की प्रतियोगिता ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने की पहली प्रतियोगिता होती है और यहीं से सफल होकर खिलाड़ी आगे की सफलता की अपनी राह तय करते हैं इसलिए ये प्रतियोगिता बहुत अहम हो जाती है । .
विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में बिहार के खेल विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर बी राजेंदर ने कहा कि.इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से 1000 से ज्यादा प्रतियोगी खिलाड़ी आयें हैं और सिर्फ बिहार से ही 250 खिलाड़ी हैं जो राज्य के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण के कुशल संचालन में राज्य सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत और प्रतिबद्ध है जिसका परिणाम है कि यहां पर राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है । यह राज्य के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है । बिहार पहला राज्य है जहां खेल के लिए अलग विभाग की स्थापना की गई है । आज इस चेस प्रतियोगिता में देश भर से बहुत प्रतिभावान लड़के लड़कियां उपस्थित हं जिन्हें देख कर बहुत खुशी हो रही है ,बिहार के, एशियाई स्कूल के पूर्व विजेता रेयान मोहम्मद और निवर्तमान राष्ट्रीय स्कूल अंडर 7 वर्ग की चैंपियन अंकिता राज भी प्रतियोगी के रूप में शामिल हैं ये हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है । सभी प्रतिभागियों के अभिभावकों से अनुरोध करूंगा कि प्रतियोगिता से समय निकाल कर आस पास के दर्शनीय स्थानों को भी जरूर घूम लें इससे उन्हें बिहार को और अच्छी तरह जानने समझने में मदद मिलेगी और अच्छा भी लगेगा । सरकार इसके लिए पूरा सहयोग करेगी ।
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग,बिहार सरकार की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी ने अपने संबोधन में कहा कि.बिहार आज खेल के हर क्षेत्र में बहुत तेजी से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सकारात्मक पहचान बना रहा है और यह सब संभव हो सका है सरकार की प्रभावशाली खेल नीति के साथ खेल के विकास के प्रति प्रतिबद्धता , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण का कुशल संचालन एवं मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की योग्यता और मेहनत के बल पर । इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन बिहार में होने से ना सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी बाहर से आए खिलाड़ियों और अभिभावकों को बिहार के प्रसिद्ध और रमणीक स्थलों को देखने समझने का अवसर प्राप्त होता है और सांस्कृतिक पहचान बढ़ती है ।
ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना ने कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है कि नेशनल स्कूल चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार बिहार में हो रहा है । इस प्रतियोगिता की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश के 29 राज्यों से 1000 से ज्यादा खिलाड़ी इसमे हिस्सा लेने बिहार आ रहे हैं । बिहार के भी 250 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं ।
खिलाड़ियों के अभिभावकों , प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों सहित 3000 के आस पास लोग इस प्रतियोगिता मे शामिल हो रहे हैं । अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबले खेले जाएंगे। इतनी बड़ी संख्या में प्रतियोगी और उनके अभिभावक तथा प्रशिक्षक हिस्सा ले रहें हैं कि इस प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है । हर आयुवर्ग के विजेता खिलाड़ियों को कुल 5 लाख से ज्यादा नकद पुरस्कार के अलावा प्रथम तीन स्थान पाने वाले को ट्रॉफी और मेडल दिए जाएंगे तथा सभी खिलाड़ियों को डिजिटल सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे ।
कार्यक्रम के शुरू में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण को बिहार स्कूल ऑफ चेस के बच्चों द्वारा हरित पौधा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार थिप्से द्वारा चेस बोर्ड पर श्री बी राजेंदर ,श्रीमती बन्दना प्रेयषी और श्री रवीन्द्रण शंकरण के साथ चेस की चाल चल कर की ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता ग्रैन्डमास्टर श्री प्रवीण कुमार थिप्से ,विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर बी राजेंदर ,वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव श्रीमती बन्दना प्रेयषी ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण के साथ ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के सचिव श्री ए के वर्मा ,ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना तथा सचिव श्री धर्मेन्द्र कुमार तथा खिलाड़ियों के अभिभावकगण , प्रशिक्षक, विभिन्न खेल संघों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।