प्राप्त शिकायत एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर राजस्व कर्मचारी श्री ज्ञान कुमार अंचल कार्यालय रुपौली के विरुद्ध दाखिल खारिज के मामले में श्री नारायण मंडल के द्वारा रिश्वत लेने का आरोप और इससे संबंधित ऑडियो वायरल हुआ।
श्री कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी महोदय के संज्ञान में आते ही इस मामले की त्वरित जांच संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता धमदाहा से कराई गई।
जांच प्रतिवेदन में राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार के द्वारा एक ही भूमि के नामांतरण अथवा दाखिल खारिज हेतु पूर्व में वाद सं० 2884/22 -23 को अस्वीकृत करने की अनुशंसा की गई थी। जिसके आधार पर अंचलाधिकारी रुपौली द्वारा उक्त वाद को अस्वीकृत किया गया था।
पुनः इस जमीन की दाखिल खारिज के लिए राजस्व कर्मचारी श्री ज्ञान कुमार द्वारा बाढ़ संख्या 5502/ 22-23 में स्वीकृति करने का प्रतिवेदन दिया गया है।
जिससे प्रतिलक्षित होता है कि पूर्व में जानबूझकर दाखिल खारिज अस्वीकृत कराया गया एवं बाद में गलत मांसा से स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है।
उक्त मामलें में राजस्व कर्मचारी श्री ज्ञान कुमार को दोषी पाते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।