राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों को सुगमता पूर्वक निस्पदित करने हेतु विभाग द्वारा सभी अंचल अधिकारी,राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को देने हेतु कुल 159 (एक सौ उनसठ) लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना के द्वारा भूमि सुधार एवं राजस्व से संबंधित सभी कार्यों यथा जमाबंदी में आधार सीडिंग, नामांतरण, सरजमीनी सेवाएं एवं अन्य सभी कार्य पूर्णतः ऑनलाइन तरीके से निस्पादित कराई जा रही हैं।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित कार्यों को सुगमता पूर्वक निस्पदित करने हेतु विभाग द्वारा सभी अंचल अधिकारी,राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारियों को देने हेतु कुल 159 (एक सौ उनसठ) लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है।

जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व अधिकारी बैसा , अनुराधा कुमारी, सोनू कुमार तथा निशा कुमारी सभी राजस्व कर्मचारी को लैपटॉप दिया गया । कुल एक सौ पैंतालीस राजस्व कर्मचारी, राजस्व अधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को लैपटॉप हस्तगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी राजस्व कर्मचारियों , राजस्व अधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को राजस्व कार्यों को पारदर्शिता के साथ नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

धमदाहा अनुमंडल से संबंधित कुल एकतालीस कर्मियों तथा अधिकारियों , बायसी अनुमंडल के चालीस, सदर पूर्णिया अनुमंडल के उनचास तथा बनमनखी अनुमंडल के पंद्रह कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को लैपटॉप हस्तगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जमाबंदी मोबाइल नंबर तथा आधार सीडिंग का कार्यों की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा पूर्णिया के द्वारा बताया गया की कुल पंद्रह लाख अस्सी हजार चार सौ सात जमाबंदी में से मात्र चार लाख सात सौ अठ्ठासी जमाबंदी में मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए इस हेतु लोगो कैंप लगाने एवं लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जमाबंदी में मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग का कार्य आम लोगो को अपने भूमि की सही जानकारी देने हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की प्राथमिकता में शामिल कार्य है ।

जमाबंदी में मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग से लोगो को भूमि की खरीद बिक्री होने पर नामांतरण की सूचना , विभिन्न राजस्व न्यायालयों में चल रहे वादों से संबंधित सूचना या अन्य किसी प्रकार की सूचना रैयतों तक अविलंब पहुंच जाएगा ।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी लोगो को अचूक रूप से जमाबंदी में मोबाइल नंबर एवं आधार सीडिंग करा लेने को कहा गया । इससे रैयतों को उनके भूमि की जानकारी हर समय ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा । लैपटॉप वितरण में श्री मुकेश कुमार, प्रभारी पदाधिकारी , राजस्व शाखा पूर्णिया, श्री नीरज नारायण पाण्डेय, निदेशक डीआरडीए, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी पूर्णिया जिला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *