पूर्णिया शहरी क्षेत्र क्षेत्र में नगर निगम पूर्णिया द्वारा ट्रैफिक लाइट में अत्याधुनिक ए एनपीआर कैमरा अधिष्ठापित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को नगर निगम पूर्णिया क्षेत्र अन्तर्गत लग रहे Traffic light System का भौतिक निरीक्षण किया गया।

इस क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय पहूॅचे जीरो माईल्स पूर्णिया से थाना चौक से कटिहार मोड़ पूर्णिया से नेवालाल चौंक पूर्णिया में traffic light अधिष्ठापित संबंधी शेष का निरीक्षण किया।

मौके पर उपस्थित आरिफ अहसन, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया को शेष बचें कार्य को त्वरित गति से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक लाइट में अत्याधुनिक ANPR कैमरा अधिष्ठापन किये जाने की जानकारी नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय को विस्तृत रूप से दी गई।निरीक्षण के सिटी मैनेजर एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।