नव चयनित ग्राम रक्षा दलों के बीच मुखिया और थाना अध्यक्ष ने वितरण किया चयन पत्र

ग्राम रक्षा दल चयन पत्र वितरण समारोह का आयोजन सरकार ने सभी पंचायतों में ग्राम रक्षा दल का गठन करने के लिए वर्ष 2004 में नियमावली बनाई थी।

इस नई नियमावली के तहत सभी पंचायतों में ग्राम रक्षा दल का गठन करना था। प्रत्येक ग्राम रक्षा दल में 18 से 30 वर्ष के युवाओं को शामिल करना था।उन्हें परेड करने, लाठी चलाने, भाला चलाने तथा बंदूक चलाने का प्रशिक्षण देना है ताकि वह पंचायतों में सही तरीके से पुलिस की तरह कार्य कर सकें।

ग्राम रक्षा दल में एक दलपति होते हैं जो ग्राम रक्षा दल को संचालित करते हैं। उसके बाद उसमें प्रधान अनुदेशक (इंस्पेक्टर), द्वितीय अनुदेशक (दरोगा) तथा तृतीय अनुदेशक (जमादार) होते हैं। जिन्हें पहनने के लिए सरकार से पुलिस की तरह वर्दी मिलती है। ग्राम रक्षा दल उस गांव की रखवाली करता है।

उसमें शामिल युवकों को शिफ्ट के अनुसार रात में गश्त करने के लिए ड्यूटी लगाना है। ताकि वह रात में उस गांव में रहने वाले लोगों की रक्षा कर सकें। पंचायत में लगने वाले मेला, चुनाव एवं रामनवमी की जुलूस में इनकी ड्यूटी भी लगाई जाती है।

जब जिले के वरीय अधिकारी किसी जांच में वहां जाते हैं तो ग्रामीणों के बारे में दलपति द्वारा जानकारी दी जाती है। अगर ग्राम कचहरी के सरपंच कोई कुर्की जब्ती का आदेश देते हैं तो दलपति ग्राम रक्षा दल के युवकों के साथ कुर्की जब्ती करने का कार्य करेंगे। दलपति को सरकार द्वारा सरकार से मानदेय का भुगतान किया जाता है और प्रमोशन देकर दलपति को पंचायत सचिव बनाया जाता है।

बिहार सरकार पंचायती राज विभाग पटना के अधिसूचना संख्या 10080 दिनांक 15-12-2015 के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी पूर्णिया के ज्ञापांक 1362/जि0 पं0 दिनांक 09-12-2019 द्वारा निदेशित पत्र के अनुपालन में यह चयन पत्र वितरण किया गया

ग्राम रक्षा दल चयन पत्र वितरण समारोह का आयोजन पंचायत विजय मोहनपुर के पंचायत भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता मोहनपुर ओ.पी प्रभारी रंजीत कुमार कर रहे थे श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आपलोग कंधे से कंधा मिलाकर चलिए

पुलिस का सहयोग कीजिए पुलिस आपलोगों का सहयोग करेगा गांव में किसी प्रकार के गुंडों, चोरों, अपराधियों, शराबियों की सूचना तुरंत थाना अध्यक्ष या मुखिया को फोन पर दे या whatsapp पर दे सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा और समय समय पर सम्मानित किया जाएगा

ग्राम रक्षा दल क्या है ?ग्राम रक्षा दल ग्राम पंचायत का प्रमुख अंग है इस गांव की पुलिस व्यवस्था कहा जाता है गांव के 18 से 30 वर्ष की आयु वाले स्वास्थ युवक ग्राम रक्षा दल के सदस्य होते हैं

ग्राम रक्षा दल का प्रधान दलपति होता है जिसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है इसका मुख्य उद्देश्य रात में पहरा देना, बाढ़, अकाल जैसी आकस्मिक घटनाओं का डटकर सामना करना है

मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार मंडल ने अपने संबोधन में सभी इस चयन पत्र समारोह में आए हुए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा सम्मानित बुद्धिजीवियों तथा नव चयनित ग्राम रक्षा दलों को धन्यवाद देते हुए कहा कि

आप लोगों के कंधे पर जनमानस की रक्षा एवं सुरक्षा जिम्मेदारी दिया गया है जिससे आप लोग अच्छे से निभाएंगे और आने वाले समय में हम सभी पंचायत वासी

अच्छे पुरस्कार से सभी को पुरस्कृत करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय में हमारे पिताजी भी दलपति हुआ करते थे और फिर पंचायत सचिव बनकर सेवानिवृत हुए

भूतपूर्व मुखिया श्री अंबिका पासवान ने मोहनपुर ओपी प्रभारी रंजीत कुमार को माला पहनकर स्वागत किया सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया

ग्राम रक्षा दल मिथिलेश कुमार शर्मा ने बताया कि 2015 से हम लोग ग्राम रक्षा दल के पद पर कार्यरत हैं और बाढ़ हो या दशहरा हो या दीपावली हो सभी में हम लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है

ग्राम रक्षा दल के पद पर कार्यरत रूबी कुमारी ने कहा कि हम लोगों ने सभी पर्व और त्योहार बाढ़ जैसे आपदाओं में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया है लेकिन सरकार के तरफ से हम लोगों को ₹1 तक का कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया है

हम लोग का घर परिवार कैसे चलेगा अगर सरकार हम लोग को कुछ मानदेय भत्ता देंगे तो हम लोग अपने बाल बच्चों को पढ़ा लिखा कर अपना भी भरण पोषण करेंगे सरकार से यही गुजारिश है कि हम लोग का मानदेय भत्ता निर्धारित करे

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या रीता देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि दीपक शर्मा, विधायक बीमा भारती के भाई भुट्टान मंडल, पूर्व पंचायत सचिव श्री धनंजय कुमार ठाकुर, पंचायत सचिव पंकज कुमार,

मोहनपुर ओ.पी प्रभारी रंजीत कुमार, मुखिया शीला भारती,उप मुखिया बॉबी सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार मंडल,

सरपंच गौतम कुमार, उप सरपंच राजकुमार यादव, पेक्स अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य बिनोद कुमार, भूतपूर्व मुखिया अम्बिका पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अमर कुमार मंडल,

वार्ड सदस्य पंकज कुमार मंडल, वार्ड सदस्य राजा कुमार मंडल, वार्ड सदस्य उपेंद्र कुमार मंडल, वार्ड सदस्य प्रवीण कुमार मंडल, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य ,सभी वार्ड सचिव एवं पंचायत के सभी गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद थे

पंचायत विजय मोहनपुर में ग्राम रक्षा दालों को मुखिया शीला भारती एवं मोहनपुर ओ.पी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने चयन पत्र देकर सबों को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा और सभी को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *