निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु विशेष मूल्यांकन-सह-वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2023 तक अनुमंडलवार बुनियाद केंद्रों में आयोजन किया जा रहा है

जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित नवनिर्मित प्रज्ञान सभागार में आयोजित साप्ताहिक बैठक के दौरान सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण द्वारा बताया गया किभवदीय दिशा निर्देश में निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण हेतु विशेष मूल्यांकन-सह-वितरण शिविर का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर से 20 दिसंबर 2023 तक अनुमंडलवार बुनियाद केंद्रों में आयोजन किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना “संबल” एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का योग्य दिव्यांगजन को सुलभ कराने को लेकर सहायक निदेशक दिव्यांगजन कोषांग पूर्णिया को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के निदेशानुसार एलीम्को द्वारा प्रथम बार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शिविर स्थल पर हीं दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उच्च तकनीकी युक्त आधुनिक केलीपर्स/कृत्रिम अंग निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

आगे उन्होंने बताया कि 10 सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों के साथ शिविर स्थल पर हीं उपकरण बनाने हेतु सभी आवश्यक संसाधन,मशीनरी, कच्चा माल,मोबाईल एंबुलेंस,अर्जुन पोर्टल पर ऑनलाईन एंट्री हेतु कम्प्यूटर, स्कैनर-कैमरा-प्रिंटर भी शिविर स्थल पर मौजूद हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वैसे दिव्यांगजन जो अस्थिबाधित, सिलेब्रल पॉलसी, लकवाग्रस्त है,को कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ- पैर वितरण हेतु शिविर का आयोजन करने का निर्देश सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, पूर्णिया को दिया गया है।

सहायक निदेशक दिव्यांगजन द्वारा बताया गया कि ALIMCO कानपुर से समन्वय स्थापित कर मूल्यांकन -सह-वितरण शिविर के आयोजन के लिए अनुमंडलवार स्थल एवं तिथि निर्धारित किया गया है।बनमनखी, धमदाहा व बायसी अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए दिनांक 11 से 16 दिसंबर 2023 तक अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्रों में आयोजित शिविर के दौरान कुल 105 दिव्यांगजन लाभुकों को लाभ दिया गया है, जिसमें 90 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया जबकि 15 लाभूकों का ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर हेतु आवेदन लिया गया।

युक्त शिविर में दिव्यांगजनों का UDID कार्ड भी निर्गत किया जा रहा है।वर्तमान में सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए खुश्की बाग स्थित बुनियाद केन्द्र में दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2023 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज 18 दिसंबर को आयोजित शिविर में कुल 29 दिव्यांगजनोंं को कृत्रिम हाथ/पैर एवं 29 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन भी किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन कोषांग को निर्देश दिया गया है कि शिविर में दिव्यांगजन लाभुकों को उनकी दिव्यांगता की प्रकृति के अनुरूप संबल योजना के अंतर्गत अच्छादित वांछित सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल , हस्तचालित ट्राई साइकिल,व्हीलचेयर, बैशाखी, स्मार्ट केंन, श्रवण यंत्र आदि के लिए पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया है।

दिव्यांगजनों से अपील है कि उक्त निर्धारित स्थल एवं तिथि को शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ लें।बैठक में सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *