कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की बैठक के बाद हुआ पुनर्गठन
चुनाव को लेकर कांग्रेस सोशल मीडिया डिपार्टमेंट की बैठक संपन्न, कमिटी का हुआ पुनर्गठन
पटना. शनिवार, 14 दिसंबर, 2024
आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा ने की जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक प्रणव भी और बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर अक्षित जी उपस्थित रहें।
बैठक को संबोधित करते हुए सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक प्रणव ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू के झूठे वादों और विकास के दावों को जनता के सामने लाना होगा इसके लिए हमें मजबूती से लड़ाई लड़नी होगी।
नेशनल कॉर्डिनेटर अक्षित जी ने कहा कि कांग्रेस के जमीनी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के कार्यों की प्रशंसा की।
प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा ने बताया कि आगामी चुनावों से पूर्व सोशल मीडिया विभाग का पुनर्गठन किया गया है और इस बैठक में सभी जिला के प्रभारी उपस्थित रहें और उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें सम्मानित किया। चुनावों से पहले हम कमर कस कर भाजपा और जेडीयू के झूठ की फैक्ट्री को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन सौरभ सिंहा, उपाध्यक्ष खालिद अमीन शेख , कोऑर्डिनेटर रवि कुमार , अमित सिंह सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।