पूर्णिया: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बाल बाल बची जान
फाइल फोटो
पूर्णिया: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों की जान खतरे में है. ताजा मामला रुपौली से मोहनपुर,विजय लालगंज, चौसा जाने वाली मुख्य सड़क पर का है. जहां सड़क के ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार बीच में बहुत नीचे था . इस दौरान सड़क से गुजर रहा एक बाइक सवार उसके चपेट में आ गया . यदि बाइक सवार को जैसे गले में बिजली का तार फंस गया था अगर टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना रुपौली प्रखंड के डोभा बिहारी सिंह टोला मुख्य सड़क पर की है. समय रहते स्थानीय लोगों की सतर्कता से सड़क से गुजर रहे वाहन समेत बाइक सवार व्यक्ति को बाल-बाल बचा लिया गया . स्थानीय लोगों ने सड़क पर तार में बाइक सवार व्यक्ति फसने गिरने की सूचना बिजली विभाग को दी और समय पर बिजली बंद कर दी गयी .
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सड़क पर बिजली का तार किसी के घर में जोड़ने का काम चल रहा था लेकिन सड़क पर आने जाने वाले व्यक्तियों को कोई बताने वाला नही था प्लास्टिक का तार काला होने के कारण रात के अंधेरे में दिखाई नहीं दे रहा था. हो सकता है जानबूझकर किसी का जान लेने के फिराक में था ग्रामीणों की सूझ बूझ के कारण बाइक सवार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गये. वहीं बिजली विभाग के मिस्त्री बीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी ने फोनकर जानकारी दिया की तार गिर गया है लाइन को बंद किया जाय तब मेने बंद करवा दिया । मौके पर ही बिजली विभाग के जेई को भी इसकी सूचना दी गई है।
बाइक सवार घायल व्यक्ति किसी तरह रुपौली रेफरल अस्पताल पहुंचा और इलायज करवाया उसके बाद रुपौली थाने में घायल व्यक्ति के द्वारा दो नामजद सहित चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाप एक लिखित आवेदन गया है
रुपौली थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि आवेदन मिला है जांच कर निश्चित तौर पर दोसी के ऊपर कार्यवाई की जायेगी जांच जारी है ।