जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक के क्रम में राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल(बालक) अंडर 17 हेतु एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र पूर्णिया में आयोजित कैंप के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल बालक अंडर 17 प्रतियोगिता हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों से कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर खिलाड़ियों से उनके तैयारियों के संबंध में पूछ गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल बालक अंडर 17 में अच्छा प्रदर्शन करने तथा राज्य का नाम रौशन करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कैंप में प्रतिनियुक्त फुटबॉल प्रशिक्षकों से खिलाड़ियों के द्वारा की गई तैयारियों के बारे में पूछा गया।
ज्ञात हो कि बिहार खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा पूर्णिया जिले में राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार के टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्णिया में किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का एकलव्य आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 15.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रशिक्षण कैंप चल रहा है।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी खिलाड़ी दिसंबर में जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
पूर्णिया में आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण कैंप में विभिन्न जिलों के 18 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बिहार खेल प्राधिकरण के द्वारा कैंप के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु एकलव्य आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर के फुटबॉल प्रशिक्षक श्री शत्रुघ्न सिन्हा तथा पूर्णिया से श्री रजनीश पांडेय, प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
फुटबॉल कैंप का प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को बनाया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों में इस प्रशिक्षण कैंप का शत प्रतिशत उपयोग कर खेल में आगे बढ़ने के लिए करने हेतु कहा गया ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को बताया गया कि सरकार लगातार सभी खेलो को बढ़ावा देने हेतु आधारभूत संरचनाओं का विकास कर रही है अब आप लोगों को इसका उपयोग कर जिले तथा राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर गौरवान्वित करना है।
इस दौरान अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, पूर्णिया, सुश्री डेजी रानी , वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया, कैंप के प्रशिक्षक तथा कैंप के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे।