राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 14/19 खेल प्रतियोगिता आज दूसरे दिन भी कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया के क्रीड़ा मैदान में जारी रहा।
हॉकी बालिका अंडर 19 के दूसरे दिन आज अंडर 19 का सेमीफाइनल मैच खेला गया। बिहार एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बनाम पटना के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हुआ जिसमें एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र ने पटना को 5-0 तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में पूर्णिया ने सिवान को 2-0 के अंतर से हराया।
राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 14 मैच में आज भोजपुर बनाम पूर्णिया का मैच हुआ जिसमे पूर्णिया की टीम ने भोजपुर को 3-0 के अंतर से हराया ।
अंडर 14 का दूसरा मैच सिवान बनाम एकलव्य बिहार हुआ जिसमे एकलव्य बिहार को वॉकओवर मिला ।
कल दिनांक 26.11.2024 को राज्य स्तरीय विद्यालय हॉकी बालिका अंडर 19/14 का अंतिम दिन है।
कल कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया के क्रीड़ा मैदान में हॉकी अंडर 14/19 का फाइनल मैच तथा समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर अपर समाहर्ता, विधि व्यवस्था पूर्णिया, सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया, पटना से आए तकनीकी पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आई टीम ,प्रशिक्षक तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।