भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा:451 महिला एवं युवतियों ने उठाई कलश

भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा:451 महिला एवं युवतियों ने उठाई कलश


बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन

अमरपुर शहर के सुप्रसिद्ध चंसार पोखर पर आयोजित श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

मुख्य यजमान सह जदयु के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार झा एवं उनकी पत्नी दुर्गा झा के नेतृत्व मे वृंदावन से आये पंडित गिरिश कुमार पांडे तथा गौतम झा के द्वारा चंसार पोखर पर कलश में जल भराई अनुष्ठान को पुरा किया गया।

जल भराई अनुष्ठान के पश्चात महिला एवं युवतियों की टोली मुख्य यजमान के नेतृत्व मे अपने सिर पर कलश रखकर बनियाचक, महमदपुर,गोला चौंक, बस स्टैण्ड, पुरानी चौंक, मोदी टोला होते हुए चंसार पोखर स्थित कथा स्थल पर पहुंची। मौके पर समिती के कार्यकारी अध्यक्ष विवेकानंद उर्फ झुन्ना महतो ने बताया कि 25 फरवरी से दो मार्च तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

जिसमें वृन्दावन से आई कथा वाचिका सुश्री राधिका किशोरी के द्वारा प्रतिदिन दोपहर दो बजे से संध्या सात बजे तक भागवत कथा वाची जायेगी। विधि व्यवस्था को लेकर पुजा समिती के अविनाश कुमार, सिन्टू मोदी, मिथिलेश कुमार,

अमीत कुमार, दीपक कुमार, मुन्ना यादव, धीरज कुमार, अभिनव कुमार, सन्नी साह, बाबुलाल मंडल, अरविन्द साह, अशोक मेहता, मुरारी कुमार समेत अन्य ग्रामीण पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे थे। कलश शोभा यात्रा से पुरा वातावरण भक्तिमय माहौल में डुबी नजर आ रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *