सांढ़ के हमले से एक वृद्ध हुआ जख्मी
बांका से रिपोर्ट संजीव कुमार सुमन
अमरपुर थानाक्षेत्र के बड़ी जानकीपुर में सांढ़ के हमले से एक वृद्ध जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी जानकीपुर गांव निवासी वकील यादव शनिवार को अपने घर से बहियार जा रहे थे तभी अचानक सांढ़ ने उनपर हमला कर दिया। ग्रामीणो तथा वृद्ध के परिजनो की मदद से वृद्ध को साँढ़ के चंगुल से बचाते हुए उपचार के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ रायबहादुर के द्वारा जख्मी वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया गया।
मौके पर ग्रामीणो ने बताया कि बेकाबु सांढ़ ने पुर्व में भी कई लोगो पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया है। ग्रामीणो ने अधिकारियो से सांढ़ को पकड़कर जंगल में छोड़ देने की अपील किया। जख्मी वृद्ध का उपचार कर रहे डॉक्टर ने जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है