मुख्यमंत्री ने माँ शारदे की पूजा अर्चना की तथा राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की
पटना, 14 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री ए०के० सिन्हा के आई०ए०एस० कॉलोनी स्थित आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में भाग लिया तथा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की। उन्होंने राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य
पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।