राज्यसभा चुनाव के लिए एन०डी०ए० प्रत्याशी डॉ० भीम सिंह, श्रीमती (डॉ०) धर्मशीला गुप्ता एवं श्री संजय कुमार झा के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
पटना, 14 फरवरी 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, राज्यसभा चुनाव के लिए एन०डी०ए० प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुये। बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में भाजपा से डॉ० भीम सिंह तथा श्रीमती (डॉ०) धर्मशीला गुप्ता जबकि जदयू से श्री संजय कुमार झा ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया।
नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।