लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

निर्वाचन कार्य को दें सर्वोच्च प्राथमिकता – जिला पदाधिकारी,

 सभी मतदान केन्द्रों के सम्पर्क पथ का करें भौतिक निरीक्षण:- जिलाधिकारी 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी,श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में
आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तहत कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई।

मतदान केन्द्रों तक सम्पर्क पथ तथा वाहनों के मार्ग का भौतिक निरीक्षण कर सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

जिले में मतदान शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न होगा, इसका मैसेज सभी मतदाताओं को अवश्य दें ।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदान के पूर्व मतदान के दिन तथा मतदान के बाद होने वाली सारी प्रक्रियाओं को विस्तृत ढ़ंग से बताया गया।

उन्होंने कहा कि इस मतदान प्रक्रिया में पीसीसीपी नहीं रहेगा। इसलिए सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका बढ़ जाती है। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से लोक सभा आम निर्वाचन से संबंधित विशेष रूप से प्रशिक्षण करा लिया गया है।

विधानसभा वार सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया गया है।

56:-अमौर विधानसभा के लिए 39 सेक्टर पदाधिकारी।

57:-बायसी के लिए 35,

58:-कसबा के लिए 39,

59:-बनमनखी के लिए 31,

60:- रूपौली के लिए 42,

61:- धमदाहा के लिए 42,

62:- पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में 40,

इस प्रकार लोकसभा आम निर्वाचन के लिए कुल 268 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनिधि किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि आदर्श आचार संहिता का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

ईवीएम के संचालन तथा प्रतिष्ठापन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्वाचन कार्याें को सभी पदाधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे।

जिले के सभी 2200 मतदान केन्द्रों पर पेयजल, बिजली, रैम्प, शौचालय आदि को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने दायित्व एवं कर्तव्य का निर्वहन ससमय गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन तथा मतदान के बाद के कार्याें पर विस्तृत जानकारी दिया गया।

स्वीप के माध्यम से सभी मतदान केन्द्रों पर शत्-प्रतिशत मतदान सम्पन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आरो हैंडबुक एवं चेक लिस्ट का सभी एआरओ एवं संबंधित पदाधिकारी को अवलोकन कर गहन जानकारी रखने का निर्देश दिया गया।

निर्वाचन आयोग का थीम है-’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” युवक, युवतियां और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया।

अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर लागातार निरीक्षण करेंगे। सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी अपने स्तर से विभिन्न कोषांगों का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी एआरओ को निर्देश दिया गया कि कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर निर्धारित समय पर समर्पित करना सुनिश्चित करें।
प्लानिंग बेहतर ढंग से करें छोटी से छोटी बातों की प्लानिंग अभी से तैयार करना शुरू करें।

चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः गुणवत्तापूर्ण अनुपालन ससमय करने का निर्देश दिया गया।

नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को डाटाबेस शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया गया ‌‌।

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रशिक्षण करने का निर्देश संबंध कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।

जिला अंतर्गत तीन जगह पर डिस्पैच सेंटर विधानसभा वार बनाया गया है ( चिन्हित) किया गया है।

जिला स्कूल पूर्णिया:- 56- अमौर/57- बायसी एवं 58:-कसबा के लिए।

महिला कॉलेज पूर्णिया:–59- बनमनखी (अनुसूचित जाति) एवं 60- रुपौली के लिए।

पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया:-61- धमदाहा एवं 62-पूर्णिया के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।

वाहन प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उक्त तीन जगहों पर वाहन कोषांग बनाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी,सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *