आपदा मित्रो ने अपनी मांगो को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा
आपदा मित्र संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगो को लेकर बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि को अपना ज्ञापन सौंपा । जिसमे आपदा मित्रो एवं सखियो की स्थायी नियुक्ति , अविलंव मानेदय का भुगतान , पाठशालाओ मे सुरक्षित शनिवार को आपदा मित्रो की सेवा ली जाए तथा उनका उचित मानेदय निर्धारित की जाए , आपदा मित्रो की कार्यावधि मे दुर्धटना व आकस्मिक मृत्यु होने पर मुआवजा तय की जाए , प्रशिक्षण अवधि हेतु अविलंव धनराशि भुगतान की जाए , पंचायत स्तर पर कार्यरत आपदा मित्रो से सीधा संबंध स्थापित कर सभी सूचनाओ की जानकारी दी जाए ।
इस अवसर पर आपदा मित्र संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष प्रिय प्रिय , धीरज , राजकुमार ,गफ्फार ,आदि उपस्थिति थे ।