आरा में संपत्ति विवाद को लेकर दंपति समेत तीन की पिटाई व जेठ का प्राइवेट पार्ट्स फोड़ा
रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से
आरा। शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में रविवार की दोपहर संपत्ति विवाद को लेकर दंपति समेत तीन की पिटाई कर दी गई। वहीं मारपीट के दौरान भवहा ने अपने जेठ का प्राइवेट पार्ट्स भी फोड़ डाला।जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी 48 वर्षीय कृष्ण कुमार सिंह, उनकी 45 वर्षीया पत्नी स्वीटी देवी एवं 17 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार शामिल है।
इधर स्वीटी देवी ने बताया कि खेत और जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका है। लेकिन घर का बंटवारा नहीं हुआ है। जिसको लेकर उनकी सास, देवर व देवरानी बराबर उन लोगों के साथ मारपीट करते हैं। बराबर मारपीट से तंग आकर वह अपना घर बना रही थी। तभी रविवार के दोपहर उनके देवर,देवरानी एवं सास द्वारा घर बनाने से मना किया जाने लगा।
इसी बात को लेकर उनके बीच तीखी नोंकझोंक हुई। जिसके बाद देवर ने उनके सिर पर बांस से मार दिया। जिससे उनका सिर फट गया। अपनी पत्नी को पिटता देखा जब उनका पति व बेटा बीच-बचाव करने गए तो उन लोगों द्वारा उनकी भी पिटाई कर दी गई। वहीं मारपीट के दौरान उनकी देवरानी ने उनके पति का प्राइवेट पार्ट भी फोड़ डाला। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी ओर जख्मी स्वीटी देवी ने अपनी देवरानी पर अपने पति के प्राइवेट पार्ट फोड़ने एवं अपने देवर पर दोनों मां-बेटे को बांस से मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।