आरा में शॉर्ट-सर्किट के कारण झाड़ू व रस्सी की दुकान में लगी आग
रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के महल चौक स्थित झाड़ू व रस्सी की दुकान में शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रहे लाखो की संपत्ति जलकर पूरी तरह राख हो गई। वहीं घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही।

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना पत्र टाउन थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर दमकल को बुलाया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दमकल लेकर फौरन घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड टीम के घंटे मशक्कत करने के बाद आपको बुझाया गया। इधर टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मीठा कुआं मोहल्ला निवासी चंद्रिका प्रसाद के पुत्र व दुकान मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह उन लोगों का पुश्तैनी दुकान है।

उस दूकान को वह करीब 40 वर्षो से चलाते हैं। उक्त दूकान में वह झाड़ू व रस्सी एवं लगनी सामान थोक एवं खुदरा बेचते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की भांति रविवार की रात भी वह अपना दुकान बंद कर घर चले गए थे। सोमवार की सुबह करीब 5 बजे उनके बगल के दुकानदार द्वारा फोन कर सूचना दी गई की उनके दुकान में आग लग गई है। सूचना पाकर वे लोग फौरन शीश महल चौक स्थित अपने दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि उनके दुकान में भीषण आग लग गई है और दुकान में रखें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।

इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी तरफ उक्त दुकानदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहले दुकान में लगे इलेक्ट्रिक मीटर में आग लगी। इसके बाद आग पूरी तरह फैल गई। आग लगने के कारण उनके दूकान में रखे लगभग चार लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है।