भोजपुर में जमीनी विवाद को लेकर देवर ने कमरे में सो रही भाभी को मारी गोली
रिपोर्ट आकाश कुमार बिहार के आरा से
आरा। भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में मंगलवार की रात जमीनी विवाद को लेकर देवर ने कमरे में सो रही अपनी भाभी को गोली मार दी। जख्मी महिला को दाहिने साइड छाती में दो गोली मारी गई है। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी महिला नारायणपुर थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव निवासी जयराम यादव की 40 वर्षीया पत्नी सविता देवी है।घटना को लेकर गांव में आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना इंचार्ज राकेश कुमार पुलिस बाल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है। इधर सविता देवी ने बताया कि कुछ दिनों से उनके देवर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर वह बराबर धमकी देता था कि तुम अपने हिस्से की जमीन बेचकर मुझे दे दो।
वरना मैं तुम्हें मार दूंगा। मंगलवार की रात जब वह अपने कमरे में सोई हुई थी। तभी वह अपने साले के साथ आया और दरवाजे के पीछे छिपकर उसे ताबड़तोड़ दो गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी महिला सविता देवी ने अपने देवरा श्रीराम यादव एवं उसके साले सुमन यादव पर जमीनी विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।