फुटपाथी मछली व्यवसायी संघ ने अवैध टैक्स वसूली पर रोक लगाने,नया मछरहट्टा मार्केट का विस्तार करने की मांग को लेकर आरा नगर निगम के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया!
फुटपाथी मछली व्यवसायी से अवैध वसूली पर रोक लगाने,
टैक्स वसूली के नाम पर अवैध वसूली करने वाले ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने,शहर के फुटपाथी मछली व्यवसायियों के लिए वेंडरजोन बनाकर मछरहट्टा मार्केट का विस्तार कर उन्हें दुकान आवंटित करने,फुटपाथी मछली व्यवसायियों का उत्पीड़न पर रोक लगाओ,फुटपाथी मछली व्यवसाय करने वाले जगह पर साफ-सफाई की गारंटी करो,फुटपाथी मछली व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए ब्याज रहित लोन देने की गारंटी करो,मछरहट्टा मार्केट का व्यवसायियों के लिए टैक्स का निर्धारित करो,सिडिगेट स्थित मछरहट्टा मार्केट में साफ-सफाई,शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की गारंटी करने की मांग को लेकर फुटपाथी मछली व्यवसायी संघ आरा की ओर से आरा नगर निगम के समक्ष एकदिवसीय विशाल धरना आयोजित किया गया!धरना की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने की जिसमें अखिलेश बिंद,ओम बिंद,उमेश बिंद,मनोज कुमार,कामेश्वर बिंद ने की!
संचालन भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य अमित कुमार बंटी ने की
सम्बोधित करते भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने कहा कि आरा शहर में फुटपाथी मछली व्यवसाय करने का पुराना इतिहास रहा है!पहले आरा शहर का आबादी कम था उस समय से मछली व्यवसाय के लिए सिंडिकेट मार्केट के पास एक छोटा-सा मछरहट्टा मार्केट आवंटित है!लेकिन बाद के दौर में शहर की आबादी बढ़ती और मछली व्यवसाय का विस्तार होते गया!बाद में आरा शहर की बढ़ती आबादी और बढ़ते फुटपाथी मछली व्यवसाय का विस्तार हुआ और लेकिन आरा नगर निगम या जिला प्रशासन की ओर से इन फुटपाथी दुकानदारों के लिए कोई मार्केट नया बनाया गया जिसके चलते लोग फुटपाथ पर ही अपना मछली का व्यवसाय कर गरीब आदमी अपना भरण-पोषण करने लगे!ये फुटपाथी मछली व्यवसायी हमेशा जिला प्रशासन या असामाजिक तत्वों के द्वारा उत्पीड़न का शिकार होते रहा है!अभी हाल के दिनों में आरा नगर निगम के द्वारा सिर्फ मछरहट्टा मार्केट का टैक्स वसूली के लिए टेंडर हुआ है लेकिन नगर निगम के मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा इसके नाम पर जबरन मनमाने तरीके टैक्स वसूल किया जाता है जो सरासर ग़लत है!जबकि सिर्फ सिंडिकेट मार्केट के पास मछरहट्टा मार्केट के लिए टेंडर हुआ बावजूद इसके शहर के सभी फुटपाथी मछली व्यवसायी से जबरन पैसा वसूला जा रहा है!जबकि इन फुटपाथी मछली व्यवसायियों का कोई स्थाई मार्केट आवंटित नहीं किया गया गया!इसलिए आज ये फुटपाथी मछली व्यवसायी संगठित है!धरना को सम्बोधित करने वाले भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,आइसा जिला सचिव विकास कुमार,व्यवसायी संघ के नेता बब्लू गुप्ता,आइसा जिला सह सचिव रौशन कुशवाहा,अखिलेश बिंद,सत्येन्द्र बिंद,श्याम बाबू,हरेन्द्र बिंद, अर्जुन पासवान,मंगल बिंद,पांचरत्न बिंद,पुतुल देवी,राजेश बिंद शामिल थे!