नये साल में स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित होगा शहर :-जिला पदाधिकारी
प्रथम चरण में बस स्टैंड से मरंगा तक कार्य प्रारंभ किया गया
जिला पदाधिकारी महोदय पूर्णिया द्वारा स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन के कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा आस्था मन्दिर से मरंगा तक स्ट्रीट लाइट के कार्य को फरवरी 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को दिया गया।
आस्था मन्दिर के पास सड़क की क्रॉसिंग स्पष्ट नहीं रहने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बचाव हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर डिवाइडर लगाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन का कार्य अचूक रूप से निर्धारित समय सीमा में करना सुनिश्चित किया जाए।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग,पुर्णिया को निर्देश दिया गया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के क्रम में सड़क छतिग्रस्त नहीं हो इसको सुनिश्चित किया जाय।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइट को पूर्णिया को स्मार्ट सिटी के तरफ बढ़ाने की दिशा में आवश्यक पहल बताया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को स्ट्रीट लाइट योजना में किसी प्रकार कि कोताही नहीं हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट लाइट शहर के लिए नए साल की सौगात होगी । यह स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटेड होने के कारण दिन में रोशनी कम होने पर स्वतः जलने लगेगा।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान, श्री नीरज नारायण पाण्डेय, डायरेक्टर ,डीआरडीए, पुर्णिया अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया उपस्थित थे।