कोलकाता में मिशन ड्रीम मिस़ेज इंडिया प्रतियोगिता में कतरास की अमृता केशरी को मिला द्वितीय स्थान
कतरास
कोलकाता इको पार्क में शुक्रवार को आयोजित मिशन ड्रीम मिस़ेज इंडिया 2023 का आयोजन किया गया.
जिसमें गोविंदपुर एरिया के विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक अरुण कुमार केसरी की पुत्री अमृता केसरी ने द्वितीय स्थान लाकर कतरास क्षेत्र का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में पूरे देश भर से 38 महिलाओं ने भाग लिया था.