बोकारो की बिटिया शांभवी शांडिल्य को Google ने दिया 55 लाख का पैकेज, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर बढ़ाएगी मान
बोकारो :
बोकारो जिले के बोकारो थर्मल निवासी डीवीसीकर्मी अश्विनी कुमार मिश्रा एवं वंदना मिश्रा की पुत्री एवं आईआईआईटी ग्वालियर के एमटेक (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) की छात्रा शांभवी शांडिल्य को गूगल ने 55 लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट दिया है.
शांभवी 1 जुलाई 2024 को गूगल कंपनी के श बेंगलुरु स्थित कार्यालय में बतौरसॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन करेगी. छात्रा कहती है कि गूगलजैसी कंपनी में चयन होना मेरे लिए काफी गर्व की बात है.एन एफ। शांभवी ने कहा कि सफलता एवं पढ़ाई के पीछे माता-पिता का काफी योगदान रहा है. दोनों ने अच्छी शिक्षा दी और हमेशा प्रमोट किया. पिता ने कहा कि उनका सपना था कि उनकी पुत्री गूगल में कार्य करे और उनके सपने को बेटी ने पूरा किया.