महान क्रांतिकारी अमर शहीदों के कुर्बानी को किया याद
शहीदों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता -किरण देव यादव
दिल्ली। देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह के 96 वीं शहादत दिवस पर कोटि-कोटि नमन, शत-शत नमन एवं उनके कुर्बानी को याद करते हैं तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि क्रांतिकारियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। श्री यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज के आमजन शहीदों को भूला रहे हैं, जानकारी के अभाव में एवं पापी पेट के सवाल को लेकर जद्दोजहद कर रहे युवा वर्ग व आमजन शहीदों को याद करना मुनासिब नहीं समझ पा रहे हैं जो अत्यंत दुखद है। शहीदों की शहादत कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्रांतिकारी शहीदों का जीवनी व्यक्तित्व कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है और जानकारी जनजन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।