जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश।

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक दिये कई आवश्यक दिशा निर्देश।

बैंक अपने कार्य शैली में लाए सुधार

ऋण आवेदनों को बिना कारण लंबित रखने पर होगी विभागीय कार्रवाई

ऋण आवेदनों को अस्वीकृत करने के कारणों का स्पष्ट करें उल्लेख

स्वीकृत ऋण आवेदनों को समय पर करें भुगतान

जरूरतमंद योग्य व्यक्तियों को ऋण सुलभ करने में करें भरपूर सहयोग

जिला पदाधिकारी,पूर्णिया की अध्यक्षता में उद्योग विभाग,बिहार,पटना से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया एवं सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयकों के साथ समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में बैठक आहूत की गई।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया द्वारा उद्योग विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि से जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, पूर्णिया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) अंतर्गत जिले को 516 लक्ष्य निर्धारित है ।

अबतक प्राप्त ऋण आवेदन कुल:-1077 को अग्रेतर कार्रवाई हेतु विभिन्न बैंकों को अग्रसारित किया गया है।

जिसके विरूद्ध बैंकों के द्वारा अबतक कुल 257 आवेदनों को ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिसमें से 112 आवेदनों को संबंधित बैंकों द्वारा ऋण राशि का वितरण किया गया।

212 ऋण आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है।

617 ऋण आवेदन को विभिन्न कारणों से संबंधित बैंको द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया है।

इसी प्रकार महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) योजनान्तर्गत जिले को निर्धारित लक्ष्य 343 है।

विभिन्न बैंक शाखाओं में उक्त योजना के तहत अब तक प्राप्त ऋण आवेदन कुल 495 को संबंधित बैंकों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु समर्पित किया गया है।जिसके विरूद्ध बैंकों के द्वारा अबतक कुल 161 आवेदनों को ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिसमें से स्वीकृत 83 आवेदनों को संबंधित बैंकों द्वारा ऋण राशि का वितरण किया गया है। 267 ऋण आवेदन विभिन्न बैंक शाखाओं में लंबित है।

67 ऋण आवेदन को विभिन्न कारणों से बैंको द्वारा रद्द कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी,महोदय द्वारा बैंकवार कार्य प्रगति तथा उपलब्धि की गहन समीक्षा किया गया।

बैठक में अनुपस्थित रहे बंधन बैंक एवं इंड्सइंड बैंक से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा पीएमएफएमई एवं पीएमईजीपी योजना में शून्य प्रगति करने वाले बैंको एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई, इंडसइंड बैंक तथा बंधन बैंक से स्पष्टीकरण करते हुए उनके रीजनल कार्यालय एवं एसएलबीसी को सूचित करने का निर्देश अग्रणी बैंक प्रबंधक पूर्णिया को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा पीएमएफएमइ में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक तथा पीएमईजीपी में पंजाब एंड सिंध बैंक को धन्यवाद दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा PMEGP एवं PMFME योजनाओं में बैंकों द्वारा किये गये कार्य प्रगति एवं उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बैंकों को निर्देश दिया गया कि उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को ससमय पुरा करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला पदाधिकारी, महोदय द्वारा बैंको से ऋण स्वीकृति के उपरांत भी राशि अबतक वितरित नही करने का कारण पूछा गया तो किसी भी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा संतोषजनक जबाव नही दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए बैंकों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण के अंतर को जनवरी के प्रथम सप्ताह तक शून्य करने का निदेश दिया गया।

साथ ही बैंकों के द्वारा इन योजना अंतर्गत जो भी ऋण स्वीकृति एवं भुगतान किया गया है, उसके अद्यतन स्थिति को अविलंब पोर्टल पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी बैंकों के क्षेत्रीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जो आवेदन ऋण के लिए स्वीकृत हैं। उसका वितरण निर्धारित समय पर सुनिश्चित करें।

बैंकों द्वारा जो आवेदन अस्वीकृत किया जा रहा है इसका कारण भी स्पष्ट रूप से अंकित करने का निर्देश दिया गया।बिना कारण बताएं ऋण आवेदनों को लंबित रखने वाले संबंधित बैंकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई साथ ही साथ कार्य शैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया गया।

जरूरतमंद योग्य व्यक्तियों को नियमानुसार ऋण स्वीकृति प्रदान कर समय पर ऋण सुलभ कराने का निर्देश दिया गयाअगली बैंठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन तथा पूर्ण जानकारी के साथ भाग लेने का निर्देश सभी बैंकों के क्षेत्रीय पदाधिकारियों को दी गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा केसीसी की समीक्षा किया गया। किसान क्रेडिट कार्ड में धीमी प्रगति पर बैंको के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि किसानो द्वारा प्रयाप्त मात्रा में केसीसी हेतु आवेदन प्राप्त नहीं हो रहा है।

जिला पदाधिकारी द्वारा केसीसी ने तेजी लाने हेतु सभी बैंको को निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी , जिला विकास शाखा पूर्णिया,जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, आरबीआई पटना के प्रतिनिधि, अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया के पदाधिकारी, जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *