जिले के बलरामपुर विधानसभा अंतर्गत 03 स्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण को मिली स्वीकृति
-लोगों को नजदीकी अस्पताल में मिलेगा विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ
-सभी अस्पतालों के निर्माण के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया कुल 01 करोड़ 65 लाख रुपये का खर्च
-स्वास्थ्य कर्मी के साथ उपचार सुविधा नियमित रहेगा उपलब्ध
कटिहार,
जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आसानी से घर के नजदीक चिकित्सिकीय उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 03 स्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत बारसोई प्रखंड के 03 पंचायतों में शामिल बसलगांव, कदमगाछी और लहगारिया पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। नजदीकी क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण होने पर स्थानीय लोगों को विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए घर के नजदीकी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सिकीय सहायता आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और लोग इसका लाभ उठा सकेंगे।
सभी अस्पतालों के निर्माण के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत किया गया कुल 01 करोड़ 65 लाख रुपये का खर्च :
सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 03 स्थलों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वीकृत प्रदान किया गया है। इसके लिए बारसोई प्रखंड के बसलगांव पंचायत स्थित पारागांव, कदमगाछी पंचायत स्थित रहमानपुर और लहगरिया पंचायत स्थित सोलाबाघर क्षेत्र में अस्पताल निर्माण के लिए क्षेत्र चिन्हित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अस्पताल नवनिर्माण हेतु संपूर्ण निर्माण व्यय तथा सेंटेज सहित प्रति इकाई 55 लाख रुपए की दर से 03 स्वास्थ्य उपकेंद्र-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए कुल 01 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। सभी अस्पतालों का निर्माण कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लि०, पटना द्वारा कराया जाएगा। समय पर अस्पताल कार्य पूरा करने का राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। बहुत जल्द अस्पताल निर्माण होने से स्थानीय लोगों को सामान्य चिकित्सिकीय जांच और उपचार के लिए दूर के अस्पताल जाने से छुटकारा मिल जाएगा और लोग आसानी से घर के नजदीक चिकित्सिकीय सहायता का लाभ उठा सकेंगे।
स्वास्थ्य कर्मी के साथ उपचार सुविधा नियमित रहेगा उपलब्ध :
सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में 03 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण होने पर जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के आसानी से चिकित्सिकीय सहायता प्रदान करने के लिए 01 स्वास्थ्य अधिकारी के साथ साथ 02 प्रशिक्षित एएनएम नियुक्त किया जाएगा जिससे कि लोगों को आसानी से विभिन्न बीमारियों का उपचार उपलब्ध हो सके। आसानी से लोगों को चिकित्सिकीय सहायता प्रदान करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी व्यवस्था के साथ साथ संचारी और गैर संचारी रोग उपचार सुविधा, गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, परिवार नियोजन जांच एवं उपचार सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ साथ अस्पताल में मलेरिया, हीमोग्लोबिन, गर्भावस्था की जांच, हेपेटाइटिस बी, एचआईवी आदि से ग्रसित मरीजों को तत्काल जांच करते हुए आवश्यक मेडिकल सहायता उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि लोग विभिन्न बीमारियों के ग्रसित होने पर तत्काल मेडिकल सहायता प्राप्त करते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षित हो सकें।