पूर्णिया सदर अनुमंडल अंतर्गत बुनियाद केंद्र खुश्की बाग में आयोजित विशेष शिविर में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल कि चाभी हस्तगत कराया गया
जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/केलिपर्स एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए अनुमंडलवार बुनियाद केंद्रों पर दिनांक 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2023 तक विशेष मूल्यांकन-सह-वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण छत्र योजना “संबल” एवं सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को दिव्यांगजनों को सुलभ कराया जा रहा है। विशेष शिविर के माध्यम से अस्थिबाधित, सेलेब्रल पॉलसी, लकवाग्रस्त दिव्यांगजनों को निःशुल्क केलिपर्स/कृत्रिम अंग प्रदान किया जा रहा है।
इसके अलावा दिव्यांग लाभुकों को उनकी दिव्यांगता की प्रकृति के अनुरूप संबल योजना के अंतर्गत अच्छादित कर वांछित सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाइकिल , हस्तचालित ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्मार्ट केंन, श्रवण यंत्र आदि के लिए आवेदन व पंजीकरण करने के साथ साथ जिन दिव्यांगजनो के पास UDID कार्ड नहीं है उन्हें UDID कार्ड प्रदान करने के लिए ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन भी किया जा रहा है I
सदर अनुमंडल पूर्णिया अंतर्गत बुनियाद केंद्र खुश्की बाग में दिनांक 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक विशेष मूल्यांकन सह वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज मंगलवार को जिला पदाधिकारी अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सदर अनुमंडल पूर्णिया अंतर्गत खुश्की बाग स्थित बुनियाद केंद्र में वितरण शिविर पहुंचकर विशेष श्रेणी के 15 चलंत दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल की चाभी हस्तगत कराया गया। साथ हीं 23 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग भी प्रदान किया गया l
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला, निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पांडेय, सहायक निदेशक श्री रीतेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल की सहायता से स्व-रोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया l साथ हीं, दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग यथा श्रम, नियोजन, स्वास्थ, शिक्षा आदि के प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
बैट्री चालित ट्राईसाइकिल पाकर सभी दिव्यांगजनों ने प्रसन्नता जाहिर की और बताया कि अब वह बिना कठिनाई के अपने घर से रोजगार स्थल पर आवागमन कर पायेगी।इस दौरान जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा बुनियाद केंद्र का भी निरीक्षण किया गया एवं केंद्र में प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की गई l
बुनियाद केन्द्र में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं विधवाओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य जाँच एवं आधुनिक उपकरणों से उचित ईलाज, आँख, वाक् तथा श्रवण संबंधित जाँच, परामर्श एवं उचित ईलाज, काउंसिलिंग की सुविधा, रेफरल सेवाएँ, आवश्यक कानूनी एवं भावनात्मक परामर्श आदि सेवाएं दी जाती है। इसके अतिरिक्त बुनियाद केन्द्र, पूर्णिया सदर द्वारा परिचालित मोबाइल थेरेपी वैन के संबंध में भी आवश्यक जानकारी दी गयी। मोबाईल थैरेपी वैन की परिचालन मासिक रूप से रूट प्लान के अनुसार पंचायतवार भ्रमण किया जाता है, जिसमें सभी दिव्यांगजनों को फिजियोथेरैपी की सेवा दी जाती है।
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री रीतेश कुमार द्वारा बताया गया कि बनमनखी, धमदाहा व बायसी अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए दिनांक 11 से 16 दिसंबर 2023 तक अनुमंडल स्थित बुनियाद केंद्रों में आयोजित शिविर के दौरान कुल 105 दिव्यांगजन लाभुकों को लाभ दिया गया है। जिसमें 90 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया जबकि 15 लाभूकों का ट्राइसाइकिल व व्हीलचेयर हेतु आवेदन लिया गया। युक्त शिविर में दिव्यांगजनों का UDID कार्ड भी निर्गत किया जा रहा है।वर्तमान में सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के दिव्यांगजन के लिए खुश्की बाग स्थित बुनियाद केन्द्र में दिनांक 18 से 20 दिसंबर 2023 तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें अभी तक 52 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/केलिपर्स प्रदान किया जा चुका है l
साथ हीं 52 दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, हस्त चालित ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर आदी हेतु आवेदन किया जा चुका है। 15 लाभुकों का UDID हेतु ऑनलाइन इंट्री किया गया है l
जिला पदाधिकारी द्वारा सबंल योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर सभी पात्र दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के प्रकृति के अनुरूप कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया l साथ हीं बैट्री चालित ट्राईसाईकिल पर विशेष जोर देते हुए अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को आवेदन करने का अनुरोध किया l
ज्ञात हो कि पूर्णिया जिला अंतर्गत अभी तक कुल 277 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल प्रदान कियाजा चुका है lकृत्रिम अंग/सहायक उपकरण :— दिव्यांगता के प्रकार के अनुसार सभी प्रकार के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण यथा — हस्त चालित ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, सुगम्य केन, बैसाखी आदि ।
पात्रता :—1. दिव्यांगता कम से कम 40% हो,2. आय अधिकतम एक लाख रुपऐ,3. आयु कम से कम 14 वर्ष हो, 4. बिहार राज्य का निवासी हो,5. पिछले तीन वर्ष में कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरण का लाभ नहीं लिया हो।आवश्यक दस्तावेज :—1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र या UDId कार्ड,2. आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड,3. आय प्रमाण पत्र/बीपीएल कार्ड,4. जाति प्रमाण पत्र (केवल SC/ST लाभुको के लिए) और5. निवास प्रमाण पत्र। आवेदन कहां दे :—दिव्यांगजन अपना आवेदन विहित प्रपत्र में उक्त दस्तावेज संलग्न करते हुए संबंधित प्रखंड कार्यालय, बुनियाद केंद्र या जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, पूर्णिया में जमा कर सकते हैं।
बैट्री चालित ट्राईसाइकिल :— केवल चलंत दिव्यांगता वाले पात्र दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। चलंत दिव्यांग छात्र-छात्राएं जिनका आवासान महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य मे अपना रोजगार करते हो और अपने परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 3 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो।
पात्रता :—1. दिव्यांगता का प्रकार — चलंत दिव्यांगता,2. दिव्यांगता कम से कम 60% हो, 3. उनकी आय अधिकतम ₹2,00000 रुपए हो,4. उनकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो, 5. वे बिहार के निवासी हो,6. पिछले 10 वर्षों में बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का लाभ नहीं लिया हो,आवश्यक दस्तावेज :—1. दिव्यांगता प्रमाण पत्र या UDId कार्ड, 2. आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड,3. आय प्रमाण पत्र, 4. निवास प्रमाण पत्र, 5. महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय का पहचान पत्र अथवा व्यवसाय संबंधी प्रमाण पत्र हो।आवेदन कहां दे :—आवेदन सिर्फ ऑनलाइन https://online .bih.nic.in/SWF/SWFTC/Default.aspx के माध्यम से कहीं से समर्पित किया जा सकते हैं।