पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित नवनिर्मित प्रज्ञान सभागार में संबंधित पदाधिकारियों के साथ कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया पराली जलाने कि जिला में नासा के सेटेलाइट से 10 फायरपॉइंट चिन्हित किये गए थे। जिन्हें संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्थल का जांच कराया गयाl उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय निदेशानुसार संबंधित 06 किसानों का पंजीयन संख्या D B T से ब्लॉक कर दिया गया है l चिन्हित 06 किसानों अब कृषि विभाग के किसी भी योजना का अगले 3 साल तक लाभ नहीं ले पाएंगे। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फसल अवशेष प्रबंधन हेतु किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है lकिसान गोष्ठी एवं किसान चौपाल के माध्यम से फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान उक्त का समुचित प्रबंधन करने से होने वाले लाभ के संबंध में गहन जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है l जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उर्वरक को निर्धारित मूल्य पर कृषकों को समय पर उपलब्ध कराने तथा नियमित रूप से छापामारी कर नियंत्रित करने एवं किसानों के बीच फराली नहीं जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बैठक में सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए ,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।