मुख्यमंत्री परिवहन योजना में बस खरीदने वालों को 5 लख रुपए तक का अनुदान जाने किस प्रखंड मैं फॉर्म भरने का डेट किस तारीख तक है

18 दिसंबर 2013जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर नवनिर्मित प्रज्ञान सभागार में हुई बैठक दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रखंड वार प्राप्त आवेदनों की अद्यतन प्रगति एवं आम लोगों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित नवनिर्मित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया।जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की विस्तृत समीक्षा प्रखंड बार की गई।समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा उक्त योजना को संचालित किया गया है।उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण हेतु समय सीमा निर्धारित की गई है। प्रखंडवार योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2023 तक निर्धारित है। संबंधित प्रखंडों से अभी तक प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या 43 है। प्रखंड अमौर से 03, आवेदन,बैसा से 04 आवेदन, बनमनखी से 02,बी कोठी से 03,वायसी से 02, भवानीपुर से 07, धमदाहा से 05, जलालगढ़ से 02,कसबा से 01, के नगर से 02, प्रखंड रुपौली से 05, तथा श्रीनगर से 07 आवेदन प्राप्त हुआ है।उक्त योजना का लाभ लेने के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण अंक पत्र, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (मोटर व्हीकल लाइसेंस) आवेदन के साथ जमा करना होगा। उक्त योजना का लाभ के लिए संयुक्त रूप से दो व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं।मिनी बस यानी 22 सीटों से अधिक संख्या वाले मिनी बस के क्रय हेतु आवेदन कर सकते हैं।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर 2023 है। उक्त अवधि तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें और इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 28 दिसंबर 2023 तक प्रखंडवार एवं कोटिवार प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करने का समय सीमा निर्धारित है। तैयार किया गया वरीयता सूची को दिनांक 29 दिसंबर 2023 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के समक्ष लाभुकों को चयन करने हेतु समर्पित किया जाएगा।स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को जिला परिवहन कार्यालय पूर्णिया में प्रकाशित किया जाएगा। प्रकाशित सूची के तीन दिनों की समय-सीमा में आपत्ति आमंत्रित करने की तिथि 02.01.2024 को निर्धारित है जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात् अंतिम चयन सूची का प्रकाशन दिनांक 06.01.2024 को निर्धारित है। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयन पत्र का तामिला दिनांक 08.01.2024 से 09.01.2024 तक निर्धारित किया गया है। बस क्रय के बाद चयनित लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्णिया के कार्यालय में दिनांक 08.01.2024 से समर्पित किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि CFMS के माध्यम से लाभुक के खाते में आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर भुगतान किया जाएगा। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंडों को छोड़कर सभी प्रखंडों में इस योजना का लाभ देने का प्रावधान है।प्रति प्रखंड अधिकतम आठ लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुक को प्रति बस 5,00,000/- (पाँच लाख) रू० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा CFMS के माध्यम से लाभुक के खाते में किया जाएगा। परिवहन विभाग की अधिसूचना संख्या-8803, दिनांक-23.11.2023 के आलोक में यह सर्वथा सुनिश्चित किया गया है कि एक प्रखंड में अधिकत्म आठ [ 02 अनुसूचित जाति, 01अनुसूचित जनजाति,02 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 01 पिछड़ा वर्ग,01 अल्पसंख्यक समुदाय से, 01 सामान्य वर्ग ।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण पारदर्शिता के साथ इस योजना का लाभ योग्य लाभुकों को ससमय सुलभ कराना सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इसका गहन प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके।बैठक में सहायक समाहर्ता श्री गौरव कुमार,अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल, निदेशक डीआरडीए श्री नीरज नारायण पाण्डेय,जिला परिवहन पदाधिकारी, स्थापना प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे और प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *