विपक्षी एलायंस की बैठक का अब कोई मतलब नहीं—विजय कुमार सिन्हा

विपक्षी एलायंस की बैठक का अब कोई मतलब नहीं—विजय कुमार सिन्हा।

बिहार में जदयू राजद में तकरार के कारण महागठबंधन सरकार अस्तव्यस्त।हताश निराश विपक्ष के पास गाल बजाने को छोड़कर दूसरा कोई मुद्दा नहीं। नरेंद्र मोदी की गारंटी की आंधी पूरे देश में, इस बार बनेगा कांग्रेस मुक्त भारत।

पटना,18 दिसंबर 2023

बिहार भाजपा विधान मंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने इंडी गठबंधन की 19 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि इस एलायंस की बैठक का अब कोई मतलब नहीं है।

श्री सिन्हा ने कहा कि 5 राज्यों के पिछले चुनाव में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जदयू और आम आदमी पार्टी के बीच सीटों को लेकर झगड़ा समूचे भारतवर्ष में वायरल हो गया। विभिन्न राज्यों में सीट बंटवारे को लेकर इनकी बात नहीं बनी और एक दूसरे के विरुद्ध इन्होने अपना अपना उम्मीदवार दिया। कांग्रेस को छोड़कर किसी भी विपक्षी दल को 100-150 से अधिक वोट नहीं मिला। जब ये राज्य स्तर पर आपसी सहमति नहीं बना सके तो देश के स्तर पर इनके बीच सीट का तालमेल असंभव है। श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार में राजद ठगा महसूस कर रही है। मुख्यमंत्री बनने के शर्त पर समझौता होने के बाद भी उन्हें ये पद नहीं मिल रहा है। कांग्रेस भी 2 मंत्री पद और मांग कर रहा है। वाम दल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को हटवाने का अभियान चला रहा हैं जो अभी तक असफल है। इन सभी कारणों से महागठबंधन सरकार में सभी अस्त-व्यस्त हैं। फिर भी ये अपनी हताशा और निराशा में गाल बजाने से बाज नहीं आ रहे हैं। श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की आंधी पूरे देश में चल रही है। तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा की भारी जीत इसका उदाहरण है। राष्ट्रवाद और विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत बनना तय है।

CM News https://cmnews24.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *