कस्बा प्रखंड के गुरही पंचायत वार्ड नंबर 8 पिपरा टोला में प्राथमिक विद्यालय भवन मे ग्रामीणों ने लगाया भारी अनीमिता का आरोप वही प्रशासन से की जांच कराने की मांग गुरही पंचायत के वार्ड नंबर 8 पिपरा टोला में एक प्राथमिक विद्यालय का भवन बन रहा है जो अभी कार्य प्रगति पर है जिसमें ग्रामीण ने लगाया भारी अनिमिता का आरोप वही ग्रामीणों ने बताया कि इसमें ईट तीन नंबर बालू व्हाइट और वही बीम में छर भी नही दिया गया है वही सभी प्रकार की सामग्री डुप्लीकेट लगाया जा रहा है जब ग्रामीण ने इसका विरोध किया तो संवेदक द्वारा उसे उल्टा ही धमकी दीया गया की काम में बाधा पहुंचा कर पीसी मांगने आऐ हैं वही ग्रामीणों ने बताया यह कितनी की लागत से यह भवन बन रही है इसका कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है वहीं ग्रामीण द्वारा जिला पदाधिकारी से जांच करने की मांग की है