प्रखंड कार्यालय प्रांगण धमदाहा से बाइक का लॉक तोड़कर गाड़ी की चोरी करते एक चोर को कार्यालय कर्मी एवं स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर जमकर धुनाई की है।

Cmnews24.in
बाद में पकड़े गए चोर को स्थानीय लोगों ने धमदाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है इस दौरान पूछताछ के क्रम में चोर ने अपना नाम पवन कुमार बताया जो मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर का रहने वाला है। पुछ ताछ के दौरान चोर ने बताया कि उसके साथ दो अन्य युवक भी धमदाहा चोरी करने के लिए आया था जो मौका देखकर फरार हो गया हैं। हालांकि वह सिंघेश्वर से अपने ससुराल चंपानगर आया हुआ था जहां से भाग गए उसके दोनों साथी उसे बाइक चोरी करने के लिए धमदाहा लेकर आया था। बताना मुनासिब होगा कि 2 दिन पूर्व ही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत डाटा कर्मी भवानी शंकर विश्वासी कि प्रखंड कार्यालय प्रांगण में बने सेड के नीचे खड़ी बाइक की चोरी हो गई है। जिसको लेकर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। हालांकि एक माह पूर्व ही मुगलिया पुरंदाहा के जलज नयन झा की बाइक को चोरी कर भाग रहे चोर को भी स्थानीय ग्रामीण में रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। इस संबंध में पूछे जाने पर धमदाहा थाना पुलिस ने बताया कि चोर से पूछताछ की जा रही है।