पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन पूर्णिया में जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के समक्ष और जन अधिकार पार्टी (लो०) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्णियां के जिला अध्यक्ष सहजोर आलम उर्फ डब्लू खान जी और कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह जी एवं जन अधिकार युवा परिषद अध्यक्ष अरुण यादव जी के नेतृत्व में अय्यूब नदाफ जी को पंचायत सचिव,
मो० अजीबुल जी को कार्यकारी अध्यक्ष, सोनू खान जी को वार्ड अध्यक्ष, मो० ओबेदुर रहमान जी को वार्ड उपाध्यक्ष, मो० कमरुल जी को वार्ड सचिव, शरीफुल जी को वार्ड सचिव, सैफुद्दीन जी को वार्ड सचिव, हिफजूर रहमान जी को वार्ड सचिव, तालिमून जी को वार्ड सचिव एवं वहीं सदानंद यादव जी को वार्ड सचिव नगर पंचायत कसबा और गोपाल ठाकुर जी को पंचायत सचिव कसबा प्रखंड
साथ ही मो० रिजवान आलम जी को जिला महासचिव जन अधिकार युवा परिषद पूर्णियाँ,जिला उपाध्यक्ष युवा परिषद मो० इफ्तेखार आलम जी के अलावा और भी कई साथियों को जन अधिकार पार्टी (लो०) पार्टी में सदस्यता ग्रहण करवाते हुए जिला कमिटि में अहम जिम्मेदारी दी गई
और साथ ही श्री पप्पू यादव जी ने सबों को मनोनीत करते हुए कहा कि समाज एवं सामाजिक कार्य के प्रति आपकी कर्मठता, कार्यक्षमता एवं अनुभव को दृष्टिगत रखते हुए आप सबों को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं जन अधिकार युवा परिषद पूर्णिया में बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है
और श्री पप्पू यादव जी ने कहा कि आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप समाज एवं समाजहित में काम करते हुए पूरी निष्ठा के साथ संगठन की मजबूती में अपना योगदान देंगे।
इस दौरान श्री पप्पू यादव जी ने तहे दिल से सबों को माला पहनाकर सम्मानित कियें और ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई दिए। धन्यवाद