बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी जिन्होनें अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है एवं ऋण अदायगी का समय आरंभ हो चुका है और लाभार्थी को अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है तथा वे ऋण अदायगी में असमर्थ है, वैसे लोग 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच इस आशय का शपथ-पत्र की अभी तक मै बेरोजगार हूँ एवं ऋण अदायगी में असमर्थ हूँ, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के जिला कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी जिन्होनें अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है एवं ऋण अदायगी का समय आरंभ हो चुका है और लाभार्थी को अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला है तथा वे ऋण अदायगी में असमर्थ है, वैसे लोग 15 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच इस आशय का शपथ-पत्र की अभी तक मै बेरोजगार हूँ एवं ऋण अदायगी में असमर्थ हूँ, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के जिला कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री राजेश कुमार गुप्ता सहायक प्रबंधक, (योजना) बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, पूर्णिया द्वारा बताया गया कि शपथ पत्र समर्पित करने के उपरांत लाभार्थी से अगले छः माह तक बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत वितरित शिक्षा ऋण की वसूली स्थगित कर दी जाएगी। उन्होंने शपथ-पत्र बनाने एवं जमा करने की प्रकिया से भी अवगत कराया है। साथ ही विशेष जानकारी के लिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, पूर्णिया के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। शपथ-पत्र बनाने एवं जमा करने की प्रकिया :- 1:-7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पोर्टल पर जाए अपने User ID (BSCC आवेदन में दिये गये E-mail Id) एवं पासवर्ड से login करें।2:— Request for affidavit Option पर click करें।3:—Email Id डालकर कर submit करें।4:—– Affidavit का Format अपने Email से Download करें।5:–Affidavit Format को 100 रुपए का Non Judicial Stamp Paper पर प्रिंट करें।6:–Affidavit पर Borrower और Co-borrower का signagure अनिवार्य है। Signature उसी तरह से करें जिस तरह Agreement Paper पर किया गया था।7:–प्रिंट किये गये affidavit को Notarized कराएं।8:—Affidavit पूर्ण रूप से बन जाने के बाद 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पोर्टल पर जाए अपने User ID एवं पासवर्ड से login करें।9:—Repayment Suspension Option पर click करें और Affidavit को PDF बनाकर अपलोड करें।10:–Affidavit के मूल प्रति को बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम, पूर्णिया में निश्चित रूप से जमा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *