आ रही है महायज्ञ की बारी,राम-कृष्ण की धुन से गूंजेगी हरदोई सारी :अनमोल कृष्ण महाराज

आ रही है महायज्ञ की बारी,राम-कृष्ण की धुन से गूंजेगी हरदोई सारी_अनमोल कृष्ण महाराज

बेनीगंज/हरदोई

भक्त प्रह्लाद की नगरी के नाम से मशहूर हरदोई जनपद नए वर्ष की मार्च में ‘मिनी कुंभ’ बनने को तैयार हो रहा है। बताते चलें कि विकास खण्ड अहिरोरी की ग्राम पंचायत काईमऊ में महाशिव रात्रि के अवसर पर विख्यात कथा व्यास पंडित अनमोल कृष्ण महाराज के निर्देशन व अनमोल गुरुकुलम परिवार के तत्वावधान में 2 मार्च से 10 मार्च तक नैमिषारण्य व हरदोई क्षेत्र का अभी तक का ऐतिहासिक 108 कुण्डीय विराट श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, श्रीमद्भागवत कथा एवं भव्य रासलीला व मेला महोत्सव आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

मथुरा स्थित श्रीधाम वृन्दावन में संचालित ‘अनमोल गुरुकुलम चैरिटेबल ट्रस्ट व श्रीकृष्ण भागवत प्रशिक्षण संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष व प्रसिद्ध भागवत प्रशिक्षक कथा व्यास पंडित अनमोल कृष्ण महाराज ने अपनी जन्मस्थली काईमऊ में भव्य मंदिर निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सर्व कष्ट निवारणार्थ 108 कुण्डीय विराट यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का संकल्प लिया था, जिस पर अब विशाल स्तर की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विगत 5 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के हाथों भूमि पूजन व आमंत्रण पत्र के विमोचन का कार्यक्रम भी संपन्न हो चुका है।

आगामी 24 फरवरी को कथा व्यास अनमोल कृष्ण महाराज के नेतृत्व में असंख्य वाहनों से महायज्ञ के आमंत्रण की विशाल आमंत्रण यात्रा निकालकर सभी को इस महाआयोजन में पुण्यलाभ के भागी बनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं भव्य कलश यात्रा के आयोजन में 1008 कलशों से कलश-यात्रा निकाली जाएगी। मार्च में प्रस्तावित इस अत्यंत भव्य व जिले के ऐतिहासिक आयोजन में काईमऊ स्थित श्री ब्रह्मदेव स्थान नामक कार्यक्रम स्थल पर विश्व विख्यात रासाचार्य पंडित देवकीनंदन महाराज वृंदावन के नेतृत्व में 3 व 9 मार्च नित्यप्रति रात्रि 8 से 11 बजे तक विभिन्न रासलीलाओं का सजीव चित्रण किया जाएगा।

वहीं कथा व्यास पंडित अनमोल कृष्ण महाराज द्वारा 2 व 8 मार्च को नित्यप्रति दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी, जबकि विख्यात यज्ञाचार्य आचार्य सर्वेश शुक्ल नैमिषारण्य व आचार्य भगवन कृष्ण शास्त्री वृंदावन के द्वारा नित्यप्रति प्रातः 10 से 12 बजे तथा सायं 5 से 7 बजे विराट 108 कुण्डीय यज्ञ आयोजित होगा। वहीं 8 मार्च को ही मंदिर में स्थापित हुई मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा भी प्रस्तावित है। कार्यक्रम के आयोजन में विशिष्ट संरक्षकों में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जय प्रकाश रावत, विधायक प्रभाष कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा, ब्लॉक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने व नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर को मनोनीत किया गया है। आयोजन में सम्मिलित होने वाले अति विशिष्ट संतों में संतोष दास खाकी वनगढ़ आश्रम नैमिषारण्य अनिल कुमार शास्त्री व्यासपीठ नैमिषारण्य व 1008 महंत पवन दास महाराज हनुमानगढ़ी,नैमिषारण्य सम्मिलित होंगे।

भजन कार्यक्रम में सीतापुर से अनुराग रोशन व आकाश वाणी लखनऊ से दीपक बाजपेई अपनी सुंदर प्रस्तुति देंगे। वहीं प्रधान कुण्ड यजमान में मनीष द्विवेदी व पूजा द्विवेदी को सम्मिलित किया गया है। 108 कुण्डीय विराट महायज्ञ के आयोजक व कथा व्यास पंडित अनमोल कृष्ण महाराज ने विशेष बातचीत में कार्यक्रम के संदर्भ में संपूर्ण जानकारी देते हुए समस्त जनपद व क्षेत्र वासियों से इस महायज्ञ में अपनी श्रद्धानुसार, तन मन धन से सहयोग व सहकार देकर पुण्य लाभ के भागी बनने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *