बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारम्भिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित केंद्राधीक्षक तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैंठक का आयोजन किया गया

आज शनिवार को अपर समाहर्ता श्री केडी प्रौज्ज्वल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारम्भिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित केंद्राधीक्षक तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैंठक का आयोजन किया गया।

विदित हो कि दिनांक 17 दिसंबर 2023 को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना के आदेशानुसार पुलिस अवर निरीक्षक के 1275 पदों पर चयन /भर्ती हेतु अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त ,पारदर्शी एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाना है ।जिला पूर्णिया में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में यथा प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक जिसमें कुल-7034 परीक्षार्थी शामिल होंगे एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक जिसमें कुल 7034 परीक्षार्थी शामिल होंगे ।स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।अपर समाहर्ता महोदय द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी तथा पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि ससमय अपने चिन्हित स्थल पर उपस्थित रहेंगे और अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। विभागीय दिशा निर्देशों का सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान सदाचार अपनाने या नकल करते पकड़े जाने पर उनकी पात्रता रद्द कर दी जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्र में रोशनी की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र ,कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा । इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा । परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी । परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट /शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।अनुमंडल पदाधिकारी, सदर पूर्णिया द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के 500 की परीधी में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है ।परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व से उम्मीदवारों की सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के ई- एडमिट कार्ड , फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पूर्व से संचालित है जो परीक्षा कि तिथि को भी समय पर संचालित रहेगा। परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष में प्रति नियुक्त पदाधिकारी से सीधे संपर्क किया जा सकता है ।

जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या:- 06454-243000/242310,है ।पूर्णिया मुख्यालय अंतर्गत 14 परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।उक्त परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी दोनो पालियों में परीक्षार्थियों की संख्या सेम है।1:- ब्राइट कैरियर स्कूल,कैरियर्स कॉलोनी शक्तिनगर पूर्णिया में 576 परीक्षार्थी।2:- जे एल एन एस हायर माध्यमिक स्कूल गुलाब बाग पूर्णिया में 456 अभ्यर्थी।3:- गवर्नमेंट बीबीएम हाई स्कूल पूर्णिया में 600 अभ्यर्थी।4:- गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल मेरियम नगर पूर्णिया में 504 अभ्यर्थी।5:- जिला स्कूल पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी भाग लेंगे।6:- बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा पूर्णिया में कुल 672 परीक्षार्थी भाग लेंगे।7:- मिल्लिया पॉलिटेक्निक रामबाग पूर्णिया में कुल 504 परीक्षार्थी।8:- पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में 600 परीक्षार्थी।9:- मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रामबाग पूर्णिया में कुल 504 परीक्षार्थी।10:- माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल परोरा पूर्णिया में 408 परीक्षार्थी भाग लेंगे।11:- पूर्णिया हाई स्कूल रामबाग पूर्णिया में 504 परीक्षार्थी।12:- मां काली हाई स्कूल मधुबनी पूर्णिया में 288 परीक्षार्थी।13:- उर्सुलाईन कन्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल कोशी कॉलोनी पूर्णिया में 336 परीक्षार्थी।14:- इंडियन पब्लिक स्कूल हसदा रोड गुलाब बाग, पूर्णिया में 482 परीक्षार्थी।इस प्रकार परीक्षार्थियों की कुल संख्या 7034 है। दूसरी पाली में भी 7034 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा केंद्रों पर भाग लेंगे।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया, डीएसपी मुख्यालय, निदेशक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पूर्णिया, जिला योजना पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस तथा संबंधित केंद्राधीक्षक और क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षिका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *