सजय सिन्धु बने राष्ट्रीय समानता दल के पूर्णिया जिलाध्यक्ष
समर्थकों में खुशी की दौड़ , दी बधाई
पूर्णिया । राष्ट्रीय समानता दल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द सिंह कुशवाहा ने संजय सिंह सिन्धु को पूर्णिया जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है ।
पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक होटल में आयोजित राष्ट्रीय समानता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल शास्त्री के निर्देश पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द सिंह कुशवाहा द्वारा श्री सिन्धु को पूर्णिया जिलाध्यक्ष बनाया गया !
प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द सिंह कुशवाहा द्वारा श्री सिन्धु को पूर्णिया जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बैठक में शामिल सभी लोगों ने श्री सिन्धु को बधाई दी और उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना की। वहीं नवमनोनीत जिलाध्यक्ष श्री सिन्धु ने कहा है कि राष्ट्रीय समानता दल द्वारा देश में सामाजिक न्याय की सरकार बनाने की वकालत से प्रभावित होकर हमने इस दल को पसंद की है और पूर्णिया में जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर काम करना स्वीकार किया है ।
इधर जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर सिन्धु के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उन्हें बधाई दी है । बधाई देने वालों में राजीव राजहंस , शंकर कुशवाहा , अजय स्वर्ण , सुभाष यादव , विनोानन्द मेहता , संतोष कुशवाहा , श्याम बाबू कुशवाहा आदी ने प्रमुख रूप से शामिल है ।