कोचिंग संचालकों और सरकार के मिलीभगत का सुबूत है नॉर्मलाइजेशन: राजेश राठौड़
बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है कांग्रेस, सरकार न करें मनमानी: राजेश राठौड़
पटना. शुक्रवार, 6 दिसंबर, 2024
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित 70वीं प्रतियोगी परीक्षाओं के खिलाफ अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर उनके ऊपर किए गए पुलिसिया लाठीचार्ज की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन करते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन के नाम पर परीक्षा के रिजल्ट को प्रभावित करने की राज्य सरकार की मंशा और कोचिंग संचालकों के साथ उनकी मिलीभगत खुलेआम हो चुकी है।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि एक परीक्षा, एक पेपर, एक शिफ्ट और एक दिन में ही ये परीक्षा हो और नॉर्मलाइजेशन को हटाया जाएं। उन्होंने कहा कि अंतिम दिनों में आयोग के सर्वर की गलती के कारण 80 से 90 हजार लोग आखिरी 2 दिन फॉर्म भरने से चूक गए इसलिए उनको भी मौका मिलना चाहिए। साथ ही आयोग जो भी निर्णय ले रहा है वो सार्वजनिक करें, न कि परीक्षा के बीच में गुपचुप तरीके से नियम बनाने लगे या मौन रहे। इससे आम परीक्षार्थियों के मन में लगातार शंका बनी रहेगी और छात्रों का परीक्षा प्रणाली से भरोसा टूट जाएगा। इस बार 70वीं बीपीएससी में एसडीएम और डीएसपी की सबसे ज्यादा रिक्तियां हैं इसलिए परीक्षा कदाचार मुक्त हो जिससे कि अभ्यर्थियों के मेहनत और भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। आखिरी दिनों में छात्रों को जिस तरीके से मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और लगन के बीच में 13 तारीख को परीक्षा कराने की हड़बड़ी दिखाई जा रही है उसमें बाहर रहकर तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित करने की साजिश प्रतीत होती है क्योंकि लगन का वक्त चल रहा है और ट्रेन में पहले से स्लीपर कोच की संख्या घटा चुकी सरकार आम परीक्षार्थियों को बिहार आने के लिए कोई सुविधा भी नहीं देना चाहती है जो बताने को काफी है। सरकार कोचिंग संचालकों से मिलकर हड़बड़ी में तरह तरह के फैसले ले रही है और आज जब वाजिब मांग को छात्रों ने बीपीएससी के समक्ष प्रदर्शन किया तो होनहार छात्रों को पीटने का काम पुलिस के माध्यम से कराया गया। बिहार कांग्रेस पूरी तरीके से बिहार के छात्रों के साथ खड़ी है और हम उनकी आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।