आयुक्त मनरेगा ने मनरेगा तथा जल-जीवन-हरियाली,अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की सभी जिलों के साथ वी०सी० के जरिए समीक्षा बैठक की।
पटना, 06 दिसम्बर, 2024:- बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसाईटी मुख्यालय में
आयुक्त मनरेगा श्रीमती अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में सभी जिलों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में मनरेगा अंतर्गत कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के साथ साथ जल. जीवन. हरियाली अभियान के विभिन्न अवयवों पर मनरेगा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ।
समीक्षा के क्रम में जानकारी देते हुए आयुक्त मनरेगा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मिशन अमृत सरोवर के दूसरे चरण की शुरुआत की जा रही है। राज्य में मनरेगा के माध्यम से इस मिशन को क्रियान्वित किया जाएगा। अमृत सरोवर अभियान के दूसरे चरण में सामुदायिक जल संचयन तालाब सामुदायिक मत्स्य पालन तालाब का निर्माण और जीर्णोद्धार किया जाएगा। आयुक्त मनरेगा ने अमृत सरोवर अभियान के दूसरे चरण में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत चिह्नित वैसे जल संरचनाओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दियाए जिसमें अभी कार्य किया जाना शेष है। उन्होंने बताया कि योजना में मौजूदा अथवा निर्माणाधीन अमृत सरोवरों से 500 मीटर की परिधि के बाहर ही दूसरे अमृत सरोवर का निर्माण जीर्णोद्धार किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली
अभियान के अंतर्गत मनरेगा द्वारा कुल सात अवयवों पर कार्य किया जाता है जिनमें सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का निर्माण जीर्णोद्धार सोख्ताघ्रिचार्ज एवं अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण चेक डैम सहित अन्य जल संचयन संरचनाओं का निर्माण अधिशेष नदी जल क्षेत्र से जल की कमी वाले क्षेत्रों में जल ले जाने, छत के वर्षा जल का संचयन, संरचना निर्माण के साथ-साथ वृक्षारोपण एवं पौधशाला सृजन के कार्य शामिल हैं।
इस बैठक में जल-जीवन-हरियाली अभियान के उप-मिशन निदेशक राम
कुमार पोद्दार ने तालाब, पोखर, आहर, पईन के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में जल-जीवन-हरियाली मिशन के अंतर्गत बड़ी संख्या में सोख्ता का निर्माण किया गया है। उन्होंने सोख्ता निर्माण के लंबित कार्य को 31 मार्च तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया।