दस साल के घमंड अहंकार को जनता ने क्या चकनाचूर -अरशद

दस साल के घमंड अहंकार को जनता ने क्या चकनाचूर -अरशद

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिध जनता के चिरपरिचित मांगों को जल्द करे पुरा-अरशद

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को बधाई के साथ दिया अल्टीमेटम

साहिबगंज।चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा की करारी हार को जनता की जीत करार देते हुए ओझा के दस साल के कार्यकाल को बुरी तरह से नकारते हुए इनके घमंड अहंकार को जनता ने बुरी तरह से कुचल कर रख दिया और जनता ने इनके नफरती व जहरीले बोल को नकारते हुए मुहब्बत के परचम को क्षेत्र में लहराने का काम किया साथ ही अरशद ने झामुमो के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि को बधाई के साथ अल्टीमेटम देते हुए कहा की जनता की चिरपरिचित मांग राजमहल में गंगा पुल बनवाने,राजमहल अनुमंडल को जिला बनवाने,तीनपहाड़ को प्रखंड बनवाने,पुर्वी व पश्चिम रेलवे फाटक पर ओभर ब्रिज़ बनवाने,चाय समाज को एससी में शामिल करवाने,खास महाल काला कानून को समाप्त करवाने,पत्थर व क्रशर उघोग को जीवित करने,मंडल रेल कार्यालय का स्थापना करवाने,अनसर्वे भुमि का सर्वे करवाने,गंगा कटाव का स्थाई समाधान करवाने,घर घर सप्लाई पानी पहुंचाने,बंद अपर इंडिया व दानापुर राजगीर ट्रेन को चालु करवाने,किसानों को सिंचाई की व्यवस्था करवाने,क्षेत्र में चरमराई व बदहाल शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली,सड़क आदि व्यवस्था को ठीक करवाने आदि की मांगो पुरा नहीं कराया तो आंदोलन का बिगुल फुंका जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *