पूर्णिया जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया के साथ म्यूटेशनथ, परिमार्जन, ई-मापी, अभियान बसेरा इत्यादि के आवेदनों की प्रगति की समीक्षा किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम सर्व प्रथम जिले में लंबित नामांतरण वादों के निष्पादन की समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में 2023-24 के 7720 लंबित आवेदनों में से 4996 आवेदन निष्पादित कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, पूर्णिया 30 अक्टूबर 2024 को जिले में वर्ष 2023-24 के लंबित आवेदनों को कैंप लगा कर अचूक रूप से 15.11.2024 तक शत प्रतिशत निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया था।
उसी क्रम में सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया द्वारा अपने संबंधित अंचलों में राजस्व कैंप लगाकर लगातार नामांतरण से संबंधित लंबित आवेदनों को निष्पादित कराया जा रहा है।
आज समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में धमदाहा तथा बनमनखी अनुमंडल में वर्ष 2023-24 के लंबित आवेदन शून्य हो गए हैं ।
अनुमंडल सदर में श्रीनगर, कसबा तथा जलालगढ़ अंचल में भी वर्ष 2023-24 के लंबित आवेदन शून्य हो गए हैं । के. नगर प्रखंड में मात्र 21 आवेदन लंबित पाए गए जबकि पूर्णिया पूर्व में 1558 आवेदन लंबित पाए गए जिसको शत प्रतिशत निष्पादन करने का निदेश दिया गया है ।
बायसी अनुमंडल में सबसे ज्यादा 1132 आवेदन लंबित पाए गए। बायसी अनुमंडल में कोई भी अंचल अपने लंबित आवेदनों को शून्य नहीं कर पाया था।
जिला पदाधिकारी द्वारा इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी तथा अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को कैंप लगाकर अविलंब वर्ष 2024-25 के लंबित आवेदनों को शून्य करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्णिया पूर्व में लंबित आवेदनों पर अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर को प्रतिदिन अपर समाहर्ता पूर्णिया के कक्ष में कैंप लगाकर निष्पादित करवाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी पूर्णिया पूर्व, अमौर तथा बायसी से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि नामांतरण में ऑब्जेक्शन के कारणों को चिन्हित कर तत्संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा 75 दिन से पुराने नामांतरण के सभी मामलों के पेंडिंग होने के कारण को आवेदन वार सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया तथा सबसे ज्यादा कारणों से लंबित होने वाले मामलों का वर्गों करण कर उनको निष्पादित करने के तरीके को पता करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भू विवाद विधि व्यवस्था में परेशानी का सबसे बड़ा कारण है अगर भू विवाद को खत्म कर सके तो विधि व्यवस्था में स्वत: सुधार हो जाएगा ।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया को नामांतरण तथा परिमार्जन के लंबित आवेदनों को निष्पादित कराने में भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवश्यक सहयोग देने हेतु निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को परिमार्जन के लंबित आवेदनों को निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल कार्यालयों में हेल्प डेस्क लगातार कार्यरत रखने का निर्देश सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शेष लंबित आवेदनों को भी लगातार कैंप लगाकर 2 से तीन दिन में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को फीफो के अनुसार निष्पादित करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। फीफो का पालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों तथा राजस्व कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को लगातार अंचल कार्यालयों के राजस्व कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन तथा अन्य राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।