जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2024 में पूरे राज्य में टॉप करने वाले जिला स्कूल पूर्णिया के छात्र श्री शिवांकर कुमार सहित जिले प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया ।
क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा, पूर्णिया प्रमंडल पुर्णिया के द्वारा माध्यमिक परीक्षा 2024 में सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
क्षेत्रीय उप निदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा जिला स्कूल के शिक्षको को बधाई दी गई।
उप विकास आयुक्त पूर्णिया के द्वारा राज्य में प्रथम आने वाले शिवांकर कुमार , जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले एस एस एस एस उच्च विद्यालय टीकापट्टी के छात्र माधव श्री हरी तथा जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका उच्च विद्यालय पुर्णिया की छात्रा सुश्री तन्नू कुमारी को बधाई दी गई।
उप विकास आयुक्त पूर्णिया के द्वारा सभी छात्र छात्राओं के परिजनों को भी बधाई दिया गया ।
उप विकास आयुक्त पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि अपने बच्चों के द्वारा प्राप्त उपलब्धि पर सभी माता पिता बहुत गर्वांवित होते हैं। इससे अन्य परिजन भी अपने बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित होते हैं।
श्री शिवांकर कुमार, माधव श्री हरी तथा सुश्री तन्नू कुमारी को जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त पूर्णिया तथा क्षेत्रीय उप निदेशक ,पुर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के द्वारा सम्मानित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित छात्र छात्राओं, परिजनों,जिला स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक तथा उन्नयन लाइव क्लास के शिक्षको एवं पूरी टीम को बधाई दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी को बड़े सपने देखना चाहिए, बड़े सपने देखेंगे तभी बड़े सपने पूरे होंगे ।
बड़े सपने देखनगें तभी हम बड़े जगहों पर पहुंच कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं ।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी के समग्र प्रयास और बड़े सपने से ही ऐसी ऐतिहासिक सफलता पूर्णिया को शिवांकर के रूप में प्राप्त हुई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सफलता कभी भी संसाधनों की मोहताज नहीं होती है और शिवांकर और अन्य छात्रों ने इसको चरितार्थ किया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा तीनो छात्रों को अपने जीवन में उच्चतम स्तर पर सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया की आज संकल्प का दिवस है की कैसे हम ढेर सारे शिवांकर पूर्णिया से पैदा करे , इसका प्रयास लगातार करना होगा ।
जिला पदाधिकारी द्वारा उन्नयन लाइव क्लास के शिक्षको को उनके सप्रपित प्रयास के लिए धन्यवाद दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उन्नयन लाइव क्लास के द्वारा एक बड़ा सपना देखने का प्रयास किया गया जो इतनी जल्दी फलीभूत हो गया यह बहुत ही सुखद आश्चर्य है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उन्नयन लाइव क्लास के शिक्षकों द्वारा चलाए गए क्लास, प्रैक्टिस सेशन , मॉक टेस्ट के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए धन्यवाद दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, उन्नयन लाइव क्लास की पूरी टीम तथा जिला स्कूल के शिक्षकों को बधाई दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिवांकर कुमार सहित तीनों छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
जिला पदाधिकारी के उत्कृष्ट पहल के तहत चलाए जा रहे हैं उन्नयन लाइव क्लास के शिवांकर कुमार छात्र रहे हैं।
सम्मान समारोह में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा, जिला स्कूल के प्राचार्य , जिला स्कूल के सभी शिक्षक तथा उन्नयन लाइव क्लास की पूरी टीम उपस्थित थीं।