श्री कुन्दन कुमार (भ०प्र०से०) जिला पदाधिकारी पूर्णिया की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर सप्ताहिक बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आहूत की गई।
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से संचालित योजना यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ योग्य अभ्यर्थियों को सुलभ हो इसको लेकर समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रबंधक डीआरसीसी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना :- जैसा कि आप जानते हैं कि कई विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं।
लेकिन वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई ठीक से नहीं कर पाते हैं।
ऐसे सभी छात्र अपनी पढ़ाई सही ढंग से कर सकें इसी समस्या को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा यह योजना शुरू किया गया है।
विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड काफी मददगार है।
इस योजना के तहत् विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा (I.T.I एवं Polytechnic के लिए 10 वीं पास) के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा अधिकतम चार लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत कम ब्याज (Simple interest) देना पड़ता है।इस योजना का लाभ उठाकर छात्र एवं छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञातव्य हो कि वर्तमान में इस योजना अंतर्गत 4 वर्षीय स्नातक (BA, B.Sc, B.Com) वित्तीय वर्ष 2023 -24 से अच्छादीत की गई है साथ ही नई कोर्स यथा I.T.I एवं B.ed को भी सम्मिलित किया गया है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना:—इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार तलाश कर रहे युवाओं को आर्थिक सहायता मुहैया करवाना है।
इस योजना के अंतर्गत 20 से 25 वर्ष तक के 12वीं कक्षा उत्तीर्ण बेरोजगार युवक एवं युवतियों को एक हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
प्रदान की जाने वाली राशि का भुगतान पात्र लाभार्थियों के खाते में प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है।इस योजना का लाभ केवल 2 वर्षों तक ही लाभार्थियों को प्राप्त हो सकता है।
कुशल युवा कार्यक्रम योजना:—इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम दसवीं पास युवाओं को हिंदी अंग्रेजी भाषा ज्ञान व्यवहारिक ज्ञान और कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं पास युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार से संबंधित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में निबंधित लाभार्थियों को भी कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इसलिए मैट्रिक इंटर स्नातक पास छात्र-छात्राओं से अपील है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रबंधक डीआरसीसी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारिगण उपस्थित थे।