26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

26 जनवरी 2024 को 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने मुख्य समारोह स्थल पर किया झंडोत्तोलन।

समाहरणालय प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा किया गया झंडोत्तोलन।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, पदाधिकारी तथा गुड सेमेरिटन को किया गया सम्मानित:–

75 वां गणतंत्र दिवस समारोह संपूर्ण जिला क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में श्री मनोज कुमार आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया
द्वारा गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण किया गया तथा झंडोत्तोलन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक पूर्णिया,जिला पदाधिकारी पूर्णिया, सहायक समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी,डीएसपी मुख्यालय, सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा,अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला योजना पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण पूर्णिया तथा बुद्धिजीवी एवं गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएं तथा मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

मुख्य समारोह स्थल के उपरांत समाहरणालय प्रांगण में जिलाधिकारी, श्री कुन्दन कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यालय प्रधान द्वारा अपने कार्यालय तथा आवंटित महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया गया।

मुख्य समारोह स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया ने अपने संबोधन में जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उपलब्धियों को साझा किया।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन सन् 1950 में भारत गणराज्य का अपना संविधान विधिवत् लागू हुआ।इसी संविधान लागू होने के उपलक्ष में हम सभी लगातार गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सक्षम बिहार, स्वावलंबी बिहार, अंतर्गत स्वच्छ गांव, स्मृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु सभी 230 ग्राम पंचायत को वर्ष 2025 तक खुले में शौच मुक्त प्लस बनाए जाने का लक्ष्य है।

वर्ष 2021 से अब तक कुल तीन चरणों में कुल 199 ग्राम पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 30 24 78,9 00 का आवंटन दिया जा चुका है, जिस पर कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पूर्णिया शहर में विकास की धारा बह रही है ।नगर निगम क्षेत्रअंतर्गत सभी 46 वार्डों में विगत एक वर्ष में 230 योजना स्वीकृत किया गया है, जिसमें 149 सड़क एवं 81 नाला कुल एक अरब तीन करोड़ की राशि की निविदा प्रकाशित की गई है।

शहर के रास्तों को प्रकाश में करने हेतु पूर्व में लगाए गए 15225 स्ट्रीट लाइट के अलावा 4000 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं।

शहर में यातायात व्यवस्था को सात प्रमुख एवं व्यस्ततम चौराहों जैसे थाना चौक,आर एन साह चौक, गिरजा चौक, लाइन बाजार चौक, कटिहार मोड़, जीरो माइल चौराहा एवं नेवालाल चौक में ट्रैफिक लाइट लगाए गए हैं।

इस जिले में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कुल 40697 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से 39968 परिवाद निष्पादित किए जा चुके हैं। इस अधिनियम के क्रियान्वयन में पूर्णिया जिला माह नवंबर 2023 की रैंकिंग में पूरे बिहार में चौथे स्थान पर रहा जो कार्य के प्रति हमारी सजकता को परिलक्षित करता है।

जिला जन्म पंजीकरण में वर्ष 2019 से 2023 तक लगातार 4 वर्षों में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर यह जिला राज्य में अव्वल रहा है। जिस कारण सांख्यिकी निदेशालय द्वारा वर्ष 2019 से 2022 तक प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है।

राजस्व विभाग के वेबसाइट पर दाखिल खारिज हेतु अब तक 4,14509 प्राप्त आवेदनों में से 390213 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। शेष आवेदनों के निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है।

वित्तीय वर्ष 2022 में सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सभी 6 प्रकार के पेंशन योजना अंतर्गत कुल 323010 पेंशन धारियों को डीबीटी के माध्यम से माह दिसंबर 2022 तक प्रतिमाह पेंशन राशि का भुगतान विभाग द्वारा किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 -24 में अब तक कुल 10 लाभुकों के बीच दो लाख रुपए,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत कुल 311 लाभुकों को 62,20,000 रुपए डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया है। इसके अतिरिक्त बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना अंतर्गत कुल 585 रोगियों को मो0 877500 रुपए माह दिसंबर 2023 तक भुगतान किया गया है।

माह जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक कुल 18565 व्यक्तियों द्वारा आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों पर जांचों उपरांत उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना अंतर्गत सरकार के द्वारा यह व्यवस्था की गई है कि किसी भी लाभु के द्वारा देश के किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता से खाद्यान्न का उठाव किया जा सकता है।

लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा हर घर नल का जल योजना अंतर्गत कुल 3354 वार्डों में 582532 परिवारों को नल का जल योजना से अच्छादित किया गया है।

मनरेगा योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में निर्धारित लक्ष्य 43,98,000 मानव दिवस के विरुद्ध 50 ,03000 मानव दिवस सृजन कर 1,25,120 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही इस वर्ष मनरेगा योजना से अब तक 469400 पौधे लगाए गए हैं।

जल जीवन हरियाली अभियान योजना के तहत 753 सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को चिन्हित किया गया है इस योजना के तहत 370 सार्वजनिक कुओं को चिन्हित करते हुए सभी कुओं के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

पूर्णिया जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पूर्णिया जिला में बीपीएससी से चयनित अब तक कुल 5508 शिक्षक बहाल हुए हैं। साथ ही जिले के सभी 265 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उन्नयन स्मार्ट क्लासेस के अतिरिक्त जिले के कुल 44 विद्यालयों में आईसीटी लैब का संचालन किया गया है। विद्यार्थियों के सुविधा हेतु प्रत्येक प्रखंड के दो दो विद्यालयों को चिन्हित कर कुल 22 विद्यालयों में आधार केंद्र का संचालन किया जा रहा है।

पूर्णिया जिले में कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत कुल 216759 किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 की दर से सहायता राशि तीन समान किस्तों में भुगतान किया जा रहा है।

जिला अंतर्गत कुल 3432 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक माह लाभुकों के बीच टीएचआर एवं पोषाहार का वितरण किया जाता है ।इस योजना से प्रत्येक माह 285729 लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं।

आईसीडीएस के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ उन सभी गर्भवती, धातृ महिलाओं को दिनांक 1 जनवरी 2017 या उसके बाद की तिथि से गर्भवती हैं को प्रथम जीवित संतान के लिए नगद ₹5000 की राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाता है तथा अब तक 98346 लाभुकों का आवेदन अपलोड किया जा चुका है।

कल्याण विभाग पूर्णिया द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत इस जिले में कुल 253 पीड़ितों को मुआवजा के रूप में कुल 2 लाख 34000 का भुगतान किया गया है तथा 27 पीड़ितों को प्रतिमा अत्याचार पेंशन का भुगतान किया जा रहा है ‌।महादलित समुदाय के लिए अब तक कुल 432 भवन सह वर्कशेड का निर्माण किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल पूर्णिया को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किया जा चुका है। जिसमें अंत:वासीय कक्ष में औसतन 400 से 450 मरीज भर्ती रहते हैं तथा प्रतिदिन ओपीडी में 1200 से 1500 मरीज का इलाज किया जाता है। इस संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 हेतु स्वीकृत 100 सीटों के विरुद्ध 96 मेडिकल छात्रों का नामांकन हुआ है तथा कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में स्थानीय प्रकृति की आपदा से प्रभावित कल 78 मृतकों के निकटतम आश्रितों को चार लाख रुपए प्रति मृतक की दर से कुल 3 करोड़ 12 लख रुपए भुगतान किया जा चुका है।

अंत में आयुक्त महोदय द्वारा आह्वान किया गया कि आई हम सब शपथ ले कि हम सब मिलकर अपने बिहार को एक आदर्श राज्य बनाकर गौरव से अपने आप को बिहारी कहलाएं यही भारत माता के प्रति हमारी सच्ची सेवा होगी।

गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम पूर्णिया, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्णिया, शिक्षा विभाग ,आईसीडीएस , उत्पाद विभाग,जिला योजना कार्यालय, कृषि विभाग द्वारा आकर्षक झांकी निकाली गयी। जिसमें पुलिस विभाग को प्रथम नगर निगम पूर्णिया को द्वितीय तथा स्वास्थ्य विभाग पूर्णिया एवं कृषि विभाग पूर्णिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं परेड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लाटून जिला महिला शस्त्र बल 04 प्रथम , जिला शस्त्र बल 03 द्वितीय, तथा एनसीसी बीबीएम उच्च विद्यालय पूर्णिया को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट प्रधानाध्यापक श्री दिनेश पासवान एवं श्री पंकज कुमार, को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही खेल के विभिन्न विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्री शुभम कुमार,सुश्री काजल कच्छाप एवं श्री प्रभाकर कुमार को सम्मानित किया गया।

श्रीमती पायल कुमारी एवं श्री बलराम दास को गुड सेमेरिटन के लिए सम्मानित किया गया।

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कृषि में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को
सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटों आदि शामिल थे।

मुख्य समारोह स्थल पर मंच का संचालन श्रीमती अलका प्रकाश द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *